औरैया // दिबियापुर किशनपुर में सोमवार शाम गेहूं के खेतों में आग लगने से लगभग 8 बीघा फसल जलकर खाक हो गई ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया हालांकि आग लगने के कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं दे सका सोमवार की शाम लगभग चार बजे किशनपुर में गेहूं के खेतों में आग लग गई इस पर आसपास के लोग आग बुझाने के लिए खेतों की ओर दौड़ पड़े निजी संसाधनों से लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका ग्रामीणों के अनुसार आग से मोहर सिंह, नारद, शिवराम आदि के लगभग 8 बीघा फसल जलकर खाक हो गई पुलिस एवं राजस्व कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई घर में लगी आग, सामान हुआ खाक औरैया कोतवाली क्षेत्र के भीखमपुर मोहल्ले में शनिवार की रात करीब दो बजे संगीता देवी के घर आग लग गई। बताया कि रिश्तेदारी में शादी होने के कारण वह अपने दोनों बेटी पूजा और शिधिन को लेकर दयालपुर गई थीं रात करीब दो 2:30 पर मोहल्ले के लोगों ने उसके घर से धुआं निकलने की सूचना दी जिसके बाद वह आनन-फानन घर पहुंची तो देखा गेट का ताला टूटा हुआ था कमरे के अंदर रखा सारा सामना जल कर खाक हो चुका था आग से करीब 70 हजार से ज्यादा का नुकसान हुआ है।
औरैया :- किशनपुर गाँव में किसान के खेत में आग लगने से 8 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know