प्रदेश के समस्त ग्रामीण एवं नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रांे पर
अन्तर्विभागीय समन्वय एवं सहयोग से 41वां मुख्यमंत्री आरोग्य मेला आयोजित
इस मेले में 1,56,375 रोगी लाभान्वित हुए, 1,353 गम्भीर रोगियों
को उच्च चिकित्सालयों में उपचार के लिए सन्दर्भित किया गया
इस अवसर पर 5,263 गोल्डेन कार्ड वितरित किये गये
अब तक कुल आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों के माध्यम से
97,97,202 रोगियों को लाभान्वित किया जा चुका
प्रदेश के समस्त ग्रामीण एवं नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रांे पर अन्तर्विभागीय समन्वय एवं सहयोग से 41वां मुख्यमंत्री आरोग्य मेला आज आयोजित किया गया। इस मेले में 1,56,375 रोगी लाभान्वित हुए। 1,353 गम्भीर रोगियों को उच्च चिकित्सालयों में उपचार के लिए सन्दर्भित किया गया। इस अवसर पर 5,263 गोल्डेन कार्ड वितरित किये गये। मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 6,960 चिकित्सकों, 21,320 पैरामेडिकल स्टाफ तथा 7,049 आई0सी0डी0एस0 स्टाफ ने अपनी सेवाएं दीं।
अब तक कुल आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों के माध्यम से 97,97,202 रोगियों को लाभान्वित किया जा चुका है। इसके अलावा 1,52,170 गम्भीर रोगियों को उच्च स्वास्थ्य केन्द्रों पर सन्दर्भित किया गया तथा 8,66,534 गोल्डेन कार्ड बनाए गये।
---------
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know