भाषा सहोदरी हिंदी न्यास द्वारा आठवाँ अंतर्राष्ट्रीय हिंदी अधिवेशन दिनांक 15-16 अप्रैल 2022 को सम्पन्न हुआ।

गोवा के मुख्यमंत्री डॉ.  प्रमोद सावंत एवं केंद्रीय पर्यटन मंत्री श्री श्रीपद नायक ने इसका उदघाटन किया जिसमें देशभर  के सभी राज्यों से लेखक, शिक्षक, प्रोफेसर, शोधार्थियों ने भाग लिया। 

गोवा के मुख्यमंत्री ने गोवा में कोंकणी भाषा को उच्च न्यायपालिका में लागू करने की बात कही और साथ ही साथ कार्यपालिका, विधायक, में भी कम काज की भाषा बने इसका भी सरकार प्रयास करेगी, यह सुनते ही गोवा के टी वी चैनल और सुबह अखबारों ने पहले पेज पर इस खबर को जगह दी। हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार को और बढ़ाने की बात कही।अध्यापक शिक्षक तथा अध्यापिकाओं का अभिनंदन किया ।

 भारत सरकार के पर्यटन मंत्री श्री श्रीपद नायक जी ने भी हिंदी के प्रचार प्रसार में सरकार सहयोग करेगी इस बात का भरोसा दिया | 

भाषा सहोदरी हिंदी के अध्यक्ष श्री जय कान्त मिश्रा ने हिंदी को न्यायपालिका, कार्यपालिका, विधायिका में भारतीय भाषाओं की भागीदारी हो इसपर जोर देते हुए हिंदी की रोजगार से जोड़ने की बात कही । भाषा सहोदरी हिंदी न्यास द्वारा प्रकाशित पत्रिका एवम सहोदरी गोवा संग्रह पुस्तको का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री द्वारा किया गया !!

जय कान्त मिश्रा 
मुख्य सयोजक
भाषा सहोदरी हिंदी (न्यास

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने