*अयोध्या*


*डा राम प्रसन्न मणिराम सिंह स्नात्कोत्तर महाविद्यालय सरायराशि में स्मार्टफोन/टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयेजन किया गया।*
मुख्य अतिथि अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने 166 विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरित किया गया। स्मार्टफोन पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिले नजर आये। 
विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि शिक्षा में आधुनिकता का समावेश करना हमारी प्राथमिकताआें में है। इंटरनेट के माध्यम से स्मार्ट फोन का इस्तेमाल विद्यार्थी अपने अध्ययन में और निखार लाने के लिए करें। कोविड काल में आनलाईन शिक्षण प्रणाली विकसित हुई है। इससे छात्र घर पर बैठ कर उच्च कोटि के शिक्षकों की क्लास ज्वाईन कर सकते है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए यह अत्यंत उपयोगी भी साबित हो रहा है। राष्ट्रीय स्तर के शिक्षकों की क्लास तथा नोट्स आनलाईन उपलब्ध है। परन्तु इसके लिए विद्यार्थियों को अपना ध्यान केन्द्रित रखना होगा। इसमें भटकाव नहीं होना चाहिए। 
उन्होने कहा कि सरकार प्रतिभाओं में निखार लाने के लिए कटिबद्ध है। जिससे प्रतिभाएं आगे निकलकर देश विदेश में नाम रोशन कर सके। शैक्षिक परिवेश को और बेहतर किया गया है। शिक्षा की गुणवक्ता को बढ़ाने के लिए लगातार सरकार प्रयास कर रही है। उत्तर प्रदेश में सर्वांगीण विकास की पटकथा लिखी जा रही है। यह पटकथा दूसरे राज्यों के लिए पथ प्रदर्शक की भूमिका में है। यूपी की कानून व्यवस्था की तारीफ वर्तमान में वैश्विक स्तर पर की जा रही है। अपराधियों के खिलाफ सरकार की कारवाई को अब दूसरे राज्य सराहना ही नहीं कर रहे है अपितु उसी राह पर चलने का प्रयास भी कर रहे है। 
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में पूर्व जिलाध्यक्ष डा बांके बिहारी मणि त्रिपाठी, प्रबन्धक शमशेर बहादुर सिंह, अतिथि प्रधान प्रतिनिधि रणधीर सिंह लल्ला, क्षेत्रीय महामंत्री अनुसूचित जनजाति मोर्चा हरभजन गौड़, किसान मोर्चा महानगर अध्यक्ष विशाल सिंह बाबा, प्राचार्य डा राकेश मणि त्रिपाठी, नोडल अधिकारी डा विश्वजीत सिंह, डा अखिलेश्वर चौबे, डा मनीष माथुर, डा किरन वर्मा, अर्चना सिंह, धर्मराज प्रजापति, अतुल, मयंक, अनूप सिंह, जगदीश सिंह, सतीश सिंह उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने