हिंदी संवाद न्यूज़ महोबा
ब्यूरो चीफ नीरज कुशवाहा
मो 9755846289


Mahoba Election Result 2022: जनता ने बीजेपी के दोनों विधायकों को फिर पहनाया जीत का सेहरा
Mahoba UP Assembly Election Results 2022: आल्हा-ऊदल की वीरता के किस्सों और पान की खेती के लिए पहचान रखने वाले महोबा जिले की दो सीटों पर जीत का सेहरा किस पार्टी के सर बंधेगा, भाजपा, सपा या बसपा में कौन अपना सिक्का जमाएगा, यहां जानें पल-पल के रूझान


Mahoba Election Results 2022: महोबा में बीजेपी का भरोसा मौजूदा विधायकों पर
Mahoba Election Results 2022: चरखारी में बीजेपी का भरोसा मौजूदा विधायकों पर

दोनों सीट पर कुल 64.53% वोट पड़ा
महोबा सीट पर 64.97% मतदान हुआ
उमा भारती चरखारी से रह चुकी हैं विधायक
महोबा जिले की दोनों सीट चरखारी और महोबा पर भाजपा के विधायकों ने फिर बाजी मारी है. पान और आल्हा ऊदल की वीरता के लिए मशहूर महोबा जिले की दोनों सीटों का परिणाम ऐसा रहा...




चरखारी सीट (Charkhari Assembly Election Result 2022) का परिणाम

चरखारी सीट पर बीजेपी के मौजूदा विधायक बृजभूषण राजपूत उर्फ गुड्डू भैया ने 41,881 वोटों से जीत हासिल की है. उन्होंने कुल 1,02,051 वोट हासिल किए हैं. उनके करीबी प्रतिद्वंदी सपा के रामजीवन 60,170 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे हैं. जबकि बसपा के बसपा के विनोद कुमार 41,087 वोटों से तीसरे नंबर पर रहे हैं. चरखारी सीट से कभी भाजपा की फायरब्रांड नेता उमा भारती (Uma Bharti) भी विधायक रह चुकी हैं.

महोबा सीट (Mahoba Assembly Seat Election Result 2022) का परिणाम

महोबा सीट पर भी भाजपा के मौजूदा विधायक राकेश कुमार गोस्वामी वापसी करने में सफल रहे हैं. उन्होंने 43,447 वोट से जीत हासिल की है. गोस्वामी को कुल 94,490 वोट मिले हैं जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के मनोज तिवारी को 51,043 वोट हासिल हुए हैं. बसपा से संजय कुमार साहू 38,296 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे हैं.


इन सीटों पर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान हुआ. जिले की दोनों सीट पर कुल 64.53% वोट पड़ा. इसमें महोबा सीट पर 64.97% और चरखारी सीट पर 64.13% मतदान हुआ. जिले की दोनों सीट पर पिछले विधानसभा चुनावों में भाजपा ने जीत हासिल की थी.

हिंदी संवाद न्यूज़ महोबा
ब्यूरो चीफ महोबा
नीरज कुशवाहा
मो 9755846289







Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने