यातायात कार्यालय             जनपद अयोध्या

प्रेसनोट
*विधानसभा चुनाव सामान्य निर्वाचन 2022 की मतगणना में दिनांक-10.03.2022 को प्रातः 06ः00 बजे से मतगणना समाप्ति तक शहर के निम्न चौराहों/तिराहों से यातायात डायवर्जन किया जायेगा।*
*1.* देवकाली बाईपास से शहर की तरफ हल्का व भारी वाहन के प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
*2.* मनूचा तिराहा से फतेहगंज की तरफ आने वाले  भारी वाहन/चार पहिया/तीन पहिया  वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें।
*3.* नाका अग्रसेन की तरफ से आने वाले कामर्शियल वाहनों का डायवर्जन रामनगर तिराहा से मोदहा की तरफ डायवर्ड किया जायेगा।
*4.* पुष्पराज चौराहे से जी0आई0सी0 स्कूल की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें।
*5.* रिकाबगंज चौराहो से  कसाबबाड़ा फतेहगंज की तरफ चार पहिया/तीन पहिया वाहनों का प्रवेंश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
*6.* खिडकी अलीबेग व कसाबाडा तिराहे से जी0आई0सी0 की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेंश प्रतिबन्धित रहेगंे।
*7.* मकबरा तिराहे से जी0आई0सी0 स्कूल की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहन (प्रत्याशिगण के वाहनों को) छोडकर प्रतिबन्धित रहेगंे।
*8.* मतगणना में लगें अधिकारीगण के वाहनो को जी0आई0सी0 स्कूल के मुख्य गेट से प्रवेश दिया जायेगा।
➡️*मतगणना मे आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था हेतु*
*1.* मतगणना में लगे अधिकारीगण के वाहन जी0आई0सी0 स्कूल के मुख्य गेट से प्रवेश होने के उपरान्त जी0आई0सी0 में पार्क होगें।
*2.* मतगणना डियूटी में लगें कर्मचारीगण के वाहन डा0 भीमराव स्टेडियम मकबरा एवं पशु चिकित्सालय रेलवे क्रासिंग के बगल में पार्क करके जी0आई0सी0 स्कूल  के दक्षिणी गेट से प्रवेश करेगे। 
*3.* मतगणना डियूटी में लगें पुलिस अधिकारीगण/कर्मचारीगण के वाहन रिजर्व पुलिस लाइन/डा0 भीमराव स्टेडिंयम मकबरा में पार्कं किया जायेगा।
*4.* सभी प्रत्याशंीगण के एक-एक वाहन रिजर्व पुलिस लाइन अयोध्या में गेट नम्बर 02 प्रवेश करा कर पार्क किया जायेगा।ं  
*5.* सभी प्रत्याशीगणों के एजेण्ट के वाहनों को मण्डल कारागार जेल के पीछे एवं जी0जी0आई0सी0 स्कूल में पार्क किया जायेगा।ं 
*6.* रिजर्व पुलिस लाइन गेट नम्बर 01 से प्राइवेट वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। 
*नोट*-मतगणना मे लगे सभी अधिकारी/कर्मचारीगण पर डियूटी कार्ड दिखाने पर डायवर्जन लागू
     नही रहेगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने