औरैया // दिबियापुर गेल गाँव में 5 मार्च से शुरू हुई पुष्प प्रदर्शनी में कई प्रजातियों के फूल लोगों को आकर्षित कर रहे हैं यहाँ पर पुष्पों की प्रदर्शनी देखने के लिए लोग पहुँचते रहे महिलाओं व युवतियों में फूलों के साथ सेल्फी खिंचवाने का खासा क्रेज रहा गेल गाँव के इंद्रधनुष पार्क में गेल के सिविल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा लगाई गई पुष्प प्रदर्शनी में कैल्सोलेरिया के पौधे में लगे मखमली फूल को देखकर और छूकर लोग प्रफुल्लित नजर आए हाईब्रिज डहेलिया के सुंदर फूलों, पिटूनिया हाईब्रिड फूल की रंग बिरंगी प्रजाति, नश्टेशियम के फूल, आइस फ्लावर, केल फ्लावर, स्ट्राबेरी के पौधों ने लोगों को खूब आकर्षित किया गेल कर्मी डोमा वीराजू एवं रानी द्वारा नल की टोंटी से निकलते फूलों की सजावट एवं झरने के रूप में नीचे गिरते फूलों के पौधों की सजावट खासा आकर्षण का केंद्र रही फूलों के बीच में छाता लगाकर खड़ी महिला भी रानी द्वारा सजाई गई लोग इसके साथ सेल्फी व फोटो खिंचवाते नजर आए गेल अधिकारियों व कर्मचारियों के अनुसार इस बार आई लव गेल थीम पर पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन हुआ यहाँ पर बच्चों के लिए झूले एवं पर्यावरण प्रेमियों के लिए पौधों के बीजों की दुकानें भी लगाई गई।
औरैया :- गेल गाँव में प्रदर्शनी के दौरान फूलों के साथ सेल्फी खिंचवाने की लगी होड़।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know