औरैया // जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने रविवार को सुबह कानपुर रोड पर इंडियन ऑयल चौकी क्षेत्र में मिलावटी खोया लेकर जा रही एक पिकअप को पकड़ लिया टीम ने पांच क्विंटल मिलावटी खोया नष्ट कराने के साथ ही नमूना जाँच के लिए भेजा है होली आते ही मिलावट खोर सक्रिय हो गए हैं जिसमें खोया कारोबारी जोरशोर से अवैध काम करने में लगे हैं इन पर लगाम लगाने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अधिकारी सक्रियता बनाए हुए हैं रविवार सुबह लगभग 11 बजे अभिहित अधिकारी डॉ.मंजुला सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी स्वतंत्र कुमार, खाद्य अधिकारी सुनील सिंह, दिनेश कुमार ने कानपुर रोड हाईवे पर जा रही एक पिकअप को रोका।
चेकिंग के दौरान पिकअप में 30 डलिया लगभग 15 क्विंटल खोया लदा मिला जाँच में 5 क्विंटल खोया मिलावटी मिलने पर उसका सैंपल भरकर उसे नष्ट कराया अभिहित अधिकारी ने बताया कि खोया कुठौंद से पिकअप में लादकर कानपुर ले जाया जा रहा था इसके अलावा खाद्य टीम ने अजीतमल क्षेत्र के कुंआ गांव में खोया बनाने की भट्ठी पर छापा मारा। यहां 50 किलो मिलावट खोया पकड़ा है। उसका भी सैंपल भरने के साथ ही उसे नष्ट भी करा दिया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know