हरदोई से ब्यूरो चीफ शोभित अवस्थी
ईएमटी और आशा बहू की सूझबूझ से एंबुलेंस में ही गूंजी थी किलकारी

बावन(हरदोई)* 102 एंबुलेंस सेवा गर्भवती महिलाओं को लेकर वरदान साबित हो रही है ताजा मामला ब्लॉक बावन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है शनिवार शाम 5:30 pm 05 मार्च 2022, बावन मोहल्ला मस्जिद के पास निवासी आरिफ की पत्नी उमेकुल्सुम को प्रसव पीड़ा हुई थी। बावन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से पहुंची 102 एंबुलेंस (UP32 E G0441 ) गाड़ी में बिठा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बावन के लिए निकल ही रहे थे अचानक गर्वबती की प्रसव पीड़ा बढ़ गई। एंबुलेंस में तैनात ईएमटी विश्वनाथ प्रताप सिंह / एंबुलेंस चालक देवेन्द्र कुमार और आशा बहू नीलम और गर्भवती की चाची (शबनम) की सूझबूझ से एंबुलेंस में ही नवजात कन्या का जन्म हुआ। बच्ची सकुशल है यह बात सुनकर परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई । ईएमटी विश्वनाथ प्रताप सिंह आशा बहू नीलम एवं एंबुलेंस चालक देवेन्द्र कुमार का आभार जताया। इसके बाद जच्चा बच्चा दोनों को बावन सी एच सी में भर्ती कराया जहां पर मौखे पर मौजूद स्टाफ नर्स रीना सिंह ने जच्चा बच्चा दोनों को सुरक्षित व स्वस्थ बताया है

Patrkar Shobhit awasthi

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने