अपर मुख्य सचिव गृह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होली व शबे बरात के त्योहारों पर शांति व्यवस्था के सम्बन्ध में प्रदेश के वरिष्ठ प्रशासनिक तथा
पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए
संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए होलिका दहन समिति व शांति
समिति की बैठकें शीघ्र आयोजित करते हुए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए
अग्नि सुरक्षा हेतु फायर ब्रिगेड को समुचित स्थानों पर तैनात रखने के निर्देश
आवश्यकतानुसार निरोधात्मक कार्यवाही समय से पूर्ण करने के निर्देश
होलिका दहन की अवधि में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश
होलिका दहन (17 मार्च), होली (18 व 19 मार्च), शबे बरात (19 मार्च) के
मद्देनजर शांति व सुरक्षा बनाए रखने के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश
इन त्योहारों के दौरान विद्युत, जलापूर्ति तथा साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश
लखनऊ: 13 मार्च, 2022
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने आज यहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी होली व शबे बरात के त्योहारों पर शांति व्यवस्था के सम्बन्ध में प्रदेश के वरिष्ठ प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कई जनपदों में होली तथा शबे बरात के पर्व एक साथ 19 मार्च, 2022 को मनाए जाएंगे। अतः संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए होलिका दहन समिति व शांति समिति की बैठकें शीघ्र आयोजित करते हुए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने अग्नि सुरक्षा हेतु फायर ब्रिगेड को समुचित स्थानों पर तैनात रखने के निर्देश दिए।
अपर मुख्य सचिव गृह ने कहा कि सभी जनपदों में उप-जिलाधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक संयुक्त टीम बनाकर शराब की दुकानों की चेकिंग करें। उन्होंने अवैध/जहरीली शराब की बिक्री को हर हाल में रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने आवश्यकतानुसार निरोधात्मक कार्यवाही समय से पूर्ण करने के साथ-साथ त्योहार रजिस्टरों का तत्काल अवलोकन कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
श्री अवस्थी ने कहा कि सभी जनपदों के लिए पुलिस/पी0ए0सी0 बल का आवंटन किया जा चुका है। ऐसे में उनकी समुचित तैनाती सहित सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं। उन्होंने होलिका दहन की अवधि के साथ-साथ संवेदनशील स्थलों/जनपदों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने होलिका दहन (17 मार्च), होली (18 व 19 मार्च), शबे बरात (19 मार्च) के मद्देनजर शांति व सुरक्षा बनाए रखने के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
अपर मुख्य सचिव गृह ने इन त्योहारों के दौरान विद्युत, जलापूर्ति तथा साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को खाद्य रसद व खाद्य सुरक्षा विभाग से समन्वय बनाते हुए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, चिकित्सा विभाग से समन्वय करते हुए अस्पतालों में डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ की पर्याप्त संख्या में उपलब्धता भी सुनिश्चित करने के लिए कहा है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अपर मुख्य सचिव द्वारा विधान सभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने हेतु प्रदेश के समस्त वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को बधाई दी गयी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सम्मिलित अधिकारियों ने कहा कि होली व शबे बरात का पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु सभी आवश्यक कार्यवाही व व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।
--------
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know