असगर अली की रिपोर्ट

 जाफराबाद में बना पशु चिकित्सालय की बदहाल स्थिति।
 उतरौला(बलरामपुर)स्थानीय विकास खंड के अन्तर्गत ग्राम जाफराबाद मे लाखों की लागत से बना पशु चिकित्सालय भवन जिम्मेदारों की उपेक्षा के चलते खंडहर में तब्दील हो चुका है।
    वर्ष 2005 में बनकर तैयार हुए इस चिकित्सालय भवन में अब तक कोई भी जानवर का इलाज नहीं हो सका।आलम यह है कि वर्तमान समय में इस भवन का दरवाजा खिड़की नदारद है और भवन खंडहर‌ में तब्दील हो चुका है‌।पूर्व प्रधान कर्ता राम वर्मा ने बताया कि भवन का निर्माण एक कार्यदायी संस्था के द्वारा किया गया है।अस्पताल भवन बनने‌ के बाद से आज तक उस भवन में चिकित्सीय कार्य नहीं हो सका है।जिससे इस क्षेत्र के हजारों पशुओं का इलाज प्रभावित हो रहा है मजबूर होकर पशु पालक 15किलोमीटर की दूरी तय करके उतरौला पशु चिकित्सालय पर ले जाने को विवश‌हैं।वहीं जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते वर्तमान में यह भवन खंडहर बन चुका है।ग्रामीण सालिक राम,सहदेव,मनसाराम,राजेंद्र वर्मा,महेन्द्र आदि ने संबंधित उच्च अधिकारियों से उक्त जीर्ण शीर्ण भवन की मरम्मत करवाकर उसके  संचालन की मांग की है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने