_कलेक्टर ने स्काउट के प्रशिक्षू राजकीय शिक्षक व छात्राध्यापकों को प्रेरित किया
सेवारत युवा राष्ट्र विकास की धूरी - डा. भंवरलाल
आधारभूत ढांचे के विकास कार्यों के लिए दिया कलेक्टर ने आश्वासन_
न्यूज रणजीत जीनगर
सिरोही - राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड मुख्यालय सिरोही के प्रशिक्षण शिविर का जिला कलेक्टर डां. भंवरलाल ने निरीक्षण किया ।
स्काउट सीओ नरेन्द्र कुमार खोरवाल ने बताया कि हाल ही में निरंजन आर्य स्टेट चीफ कमिश्नर राजस्थान एवं पूर्व मुख्य सचिव राजस्थान सरकार ने डॉ भंवरलाल को स्टेट कमिश्नर कब के पद पर नियुक्त किया है । स्काउटरों ने जिला कलेक्टर के आगमन पर मुख्य द्वार पर स्वागत किया । शिविर संचालक एएलटी कब बाबूलाल कालिया के नेतृत्व में प्रशिक्षू स्काउट मास्टर व छात्राध्यापकों ने सलामी दी । ध्वज गीत , स्काउट गीत , ध्वज सलामी , बाल गीत प्रस्तुत किये गये ।जिला कलेक्टर ने भवन व सम्पूर्ण व्यवस्थाओं का जायजा लिया । स्काउट केन्द्र जिला मुख्यालय सिरोही के विकास हेतु हर संभव मदद व सहयोग का भरोसा दिया ।आयोजित प्रशिक्षण के प्रशिक्षू स्काउट मास्टर , छात्राध्यापकों को अपने सम्बोधन में राष्ट्र के भावी भविष्य निर्माता बताया ।राष्ट्र के उन्नति के वाहक भावी शिक्षक है ।शिक्षक के साथ ही स्काउट शिक्षक होना बहुत बडी जिम्मेदारी है ।जिसके ऊपर देश की भावी पीढ़ी तैयार करने का गुरुतर दायित्व है ।कार्यक्रम को स्काउटर कमिश्नर प्रशिक्षित पूर्व शिक्षा अधिकारी गणपतसिंह देवडा ने भी सम्बोधित किया ।कार्यक्रम में योगाचार्य रमेश कुमार बामणिया , हिमालय वुड बेज स्काउटर भंवरसिंह दहिया , बाबूलाल सैनी ,गाइडर इन्दिरा खत्री , खुशबू राज पुरोहित , गोपालसिंह राव , लक्ष्मण कीर , सुजित कुमार झा,रिजवाना बानो ,अशोक कुमार , सेवारत प्रशिक्षू कब मास्टर बेसिक कोर्स , स्काउट मास्टर , प्रशिक्षू 180 छात्राध्यापक एवं रोवर रेंजर उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know