हिन्दीसंवाद के लिए असगर अली कि रिपोर्ट
उतरौला(बलरामपुर) सरकार गठन के लिए आज सात चरणों का विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।अब ईवीएम से मतों की बौछार होने में दो दिन का समय शेष है सरकारी विभाग में तैनात अधिकारियों में बेचैनी बढ़ गई है कि उत्तर प्रदेश मे सरकार किस पार्टी की बनेगी।सरकारी विभाग में तैनात अधिकारियों ने भी अपनी अपनी गोटियां फिट करनी शुरू कर दी है।जहां कार्यकर्ता अपने अपने दलों की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं वहीं जिला प्रशासन द्वारा मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न कराने की तैयारी की जा रही है।मतगणना के बाद शांति व्यवस्था बनी रहे इसलिए जिले में धारा 144 लगा दी गई है विधानसभा चुनाव 2022 में अपना भाग्य आजमा रहे प्रत्याशी व समर्थक मतगणना का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।अभी ईवीएम से मतों की फुहार होने में दो दिन का समय शेष है कार्यकर्ता अपने अपने दलों की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं।इस स्थिति को देखने के बावजूद अधिकारियों ने सपा व भाजपा में प्रभावशाली पदाधिकारियों से सांठ गांठ कर अपनी अपनी गोटियां फिट करनी शुरू कर दी है।सभी विभागों में कार्यरत अधिकारियों कर्मचारियों की जुबान पर एक ही सवाल है कि प्रदेश में किस पार्टी की सरकार बनने जा रही है।हालाकि इस बार उत्तर प्रदेश में किस पार्टी की सरकार बनेगी आगामी 10मार्च की दोपहर दो बजे के बाद तस्वीर साफ हो जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know