अंबेडकरनगर।
2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ की अगुआई वाली भाजपा सरकार ने मतगणना में स्पष्ट बहुमत के आंकड़े को हासिल कर लिया है। वहीं दूसरी ओर अंबेडकरनगर में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का चुनाव प्रचार के दौरान किया गया दावा सही साबित हुआ है। कहने का मतलब अंबेडकरनगर में सायकिल ने सभी पांच सीटों पर जीत हासिल की है और कमल का इस बार जिले में खाता नहीं खुला है।
हालांकि अंबेडकरनगर में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी के द्वारा अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
मतगणना से मिले रूझानों के अनुसार कटेहरी सीट पर 27 वें राउंड तक पूर्व कैबिनेट मंत्री लालजी वर्मा को 76,755, बसपा को 47,849, भाजपा गठबंधन प्रत्याशी को 62,953 वोट मिले थे। यहां लालजी वर्मा 12,162 मतों से आगे चल रहे थे। जलालपुर सीट पर 33वें राउंड तक राकेश पांडेय 92,189, बसपा 79,438, भाजपा को 71,258 वोट मिले थे। राकेश पांडेय अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी राजेश सिंह से 12,706 वोटों से आगे चल रहे थे। टांडा सीट पर 17वें राउंड तक सपा प्रत्याशी राममूर्ति वर्मा को 67,770, भाजपा के कपिलदेव वर्मा को 41,913, शबाना खातून बसपा को 26,409, मेराजुद्दीन किछौछवी को 11,64, एआईएमएम के इरफान पठान को 5086 मत मिले थे। टांडा में सपा प्रत्याशी राममूर्ति वर्मा बहुत बड़े अंतर से चुनाव जीतने के बेहद करीब पहुंच गए हैं। रूझानों में ठीक इसी प्रकार आलापुर से सपा प्रत्याशी त्रिभुवन दत्त, अकबरपुर से सायकिल प्रत्याशी रामअचल राजभर अपने निकटतम उम्मीदवारों से काफी आगे चल रहे हैं और यह दोनों सपा प्रत्याशियों की जीत भी तय मानी जा रही है। अंबेडकरनगर में कुछ सीटों पर मतगणना अभी जारी है। आधिकारिक परिणामों की घोषण अभी नहीं की गई है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने