बिना नक्शा पास कराये ही बना रहे हैं लोग मकान
नगर पालिका एक्ट का लोग नहीं कर रहे हैं पालन
गिरजा शंकर विद्यार्थी ब्यूरों
अंबेडकरनगर। शहरी क्षेत्र में बसने की जल्दबाजी में लोग नियम कानून को ताक पर रख कर धड़ल्ले से सपनों का शीश महल खड़ा करने में जुटे हैं. जल्दीबाजी का आलम यह है कि लोग नगर पालिका से बिना नक्शा पास कराये ही मकान बनाना शुरू कर दे रहे हैं. वर्त्तमान समय में शहर के प्राय
सभी वार्डों में कोई न कोई व्यक्ति अपना मकान बना रहे हैं. सभी लोग नगर पालिका एक्ट के विपरीत ही मकान बनाने में लगे हैं. दो सालों से नगर पालिका क्षेत्र में बिना नक्शा पास हजारों लोग साल के अंदर बिना नक्शा पास कराये शीश महल खड़ा कर लिये. नगर पालिका क्षेत्र में मकान बनाने के लिए नगर पालिका से नक्शा बनाना अनिवार्य रहता है.
नगर पालिका में नक्शा पास करने की आवश्यकता नहीं समझते. फिर भी शहरीकरण के दौड़ में लोग बिना नक्शा पास कराये ही धड़ल्ले से अपना मकान बना लिये शहर में सैकड़ों निर्माण कार्य भी हो रहे हैं. लेकिन एक व्यक्ति नक्शा पास कराने के लिए आवेदन जमा करने की आवश्यकता भी नहीं समझी. सभी लोग नगर पालिका एक्ट के कानून को ताक पर रख कर मकान बनाने में जुटे हैं। नगर पालिका परिषद अकबरपुर खुली छूट दे रखी है जिसकी इच्छा हो जब मन कहे तब वह निर्माण कार्य बिना अनुमति के करवा सकता है।
शहर में नियमों को ताक पर रख कर मकान बनाने से गली-नाली की समस्या उत्पन्न होने लगी है. पानी का निकास बाधित होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, विकास योजना के तहत नगर पालिका को गलियों व नालियों का निर्माण कर पाना मुश्किल हो गया है। लेकिन, मकान बनाने में न कोई नगरपालिका अधिनियम का पालन करता है और न ही अधिकारी इसके प्रति गंभीर दिखते हैं. शहर की लगातार आबादी बढ़ती जा रही है.बताया जाता है कि जमीन की अधिक कीमत होने के कारण अधिकतर लोग अपने मकान के आगे या चारों ओर जमीन नहीं छोड़ते है. मकान धरातल से ऊंचा होता है जिससे मकान में जाने के लिए सीढ़ी की आवश्यकता होती है. मकान के आगे सीढ़ी के लिए जमीन नहीं छोड़ने के कारण वे गली में सीढ़ी बना लेते हैं, जिसके कारण गली काफी संक्रिण हो जाता है. लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know