अर्धसैनिक बलों के पहरे में होगी मतगणना,विजय जुलुस पर रहेगा प्रतिबंध

70 टेबल पर 60 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज

           गिरजा शंकर विद्यार्थी ब्यूरों
अम्बेडकरनगर । उत्तर प्रदेश विधान सभा के 19वें बोर्ड के लिए हुए मतदान की मतगणना गुरुवार को प्रातः 08 बजे से होगा।
कोविड- 19 महामारी के कारण एक स्थान पर अत्याधिक भीड़ ना जमा होने के कारण जनपद में पहली बार दो स्थानों पर मतगणना कराई जा रही है।
अकबरपुर, टाण्डा व कटेहरी की मतगणना राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में होगी जबकि जलालपुर व आलापुर की मतगणना एकलव्य स्टेडियम में होगी।
दोनों स्थानों पर अर्द्ध सैनिक बलों के सहारे कड़ी सुरक्षा व्यबस्था की गई है। ईवीएम हेराफेरी की आशंकाओं के मद्देनजर दोनो स्थानों पर राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं का जमावड़ा भी लगा हुआ है तथा मतगणना स्थल की तरफ आने जाने वाहनों को बारीकी से जांच कर रहे हैं। किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष बृजेश यादव ने एक वीडियो जारी कर सभी किसानों को डंडा व झंडा के साथ गुरुवार को जिला मुख्यालय पर आमंत्रित किया है जहां से दोनों मतगणना स्थलों पर रवाना होंगे।
मतगणना स्थल पर मोबाइल लैपटॉप सहित किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर पाबंदी लगाई गई है हालांकि मीडिया के लिए मोबाइल लैपटॉप की छूट दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रत्येक विधान सभा की मतगणना एक साथ शुरू होगी। स्ट्रांग रूप का दरवाजा प्रातः 07 बजे सभी प्रत्याशियों की मौजूदगी में खोला जाएगा और 08 बजे से मतगणना शुरू होगी। मतगणना के लिए सभी विधान सभाओं में 14-14 टेबल लगाए गए हैं।मतगणना समाप्ति के बाद विजय जुलूस पर पूरी तरह से पाबन्दी लगाई गई है। मतगणना स्थलों को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया है जिससे किस तरह की अनहोनो होने पर कैमरे की मदद ली जा सके। बहरहाल मतगणना स्थल को अर्द्ध सैनिक बल के हवाले किया हुआ है तथा कल काफी भीड़ उमड़ने की सम्भावना प्रकट की जा रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने