औरैया // नवीन गल्ला मंडी के एक आढ़ती की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, उनके मुनीम समेत तीन लोगों पर धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज कराया है कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में कानपुर देहात के धर्मपुर निवासी आढ़ती आलोक बाजपेई ने बताया कि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह ने अपने साथी गाँव रूदौली निवासी अंशू मिश्रा व मुनीम अजय तिवारी के साथ मिलकर 2017 में बिना सिक्स-आर के एक सैंकड़ा से अधिक व्यापारियों और किसानों से लगभग 5 करोड़ 27 लाख 74 हजार 648 रुपये का धान खरीदा था इस पर जब किसान व व्यापारी अपना पैसा मांगने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह के पास गए तो उन्होंने पैसा देने से इन्कार कर दिया पीड़ित आढ़ती ने यह भी आरोप लगाया कि व्यापारियों व किसानों को धमकाया भी गया इस प्रकरण में पीड़ित आढ़ती की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष समेत तीनों नामजद आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
औरैया :- बीजेपी के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सहित तीन लोगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know