न्यूज रणजीत जीनगर
सिरोही:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ पिंडवाड़ा का तीन दिवसीय  द्वितीय एवं तृतीय सोपान जांच शिविर का आयोजन श्री जितेंद्र सिंह राठौड़ प्राचार्य आदर्श विद्या मंदिर योजना के आतिथ्य में हुआ शिविर में स्थानीय संघ के 125 स्काउट्स एवं गाइड्स भाग ले रहे हैं। स्काउट गाइड जांच शिविर का आयोजन रिचेश्वर महादेव मंदिर नांदिया में आयोजित किया जा  है। उद्घाटन सत्र में श्री राठौड़ ने बालकों को अपने शिविर जीवन के अनुभवों के बारे में कई वृतांत सुनाएं। स्थानीय संघ सचिव श्री मूल सिंह भाटी ने उद्घाटन सत्र में शिविर की विभिन्न प्रकार की जानकारियां प्रदान की गई शिविर में पूर्व में हुए प्रशिक्षण में बताए गए कैंप क्राफ्ट, ध्वजारोहण, मैपिंग, लेसिंग , प्राथमिक उपचार आदि अन्य विषयों का इस शिविर में मौखिक और लिखित परीक्षा ली जाएगी। शिविर में  स्थानीय संघ से स्काउटर जितेंद्र सिंह राठौड़ शंकर पुरोहित नाथूराम मनोहर सिंह पप्पूलाल मीणा मदनलाल शंकरलाल राठौड़ रोवर लीडर हेमंत कुमार सर्विस रोवर सतीश कुमार तुषार रावल रोहित कुमार संजय कुमार हिमांशु सिंह राजू देवासी शंकर ग्रासिया रेंजर महिमा शर्मा दृष्टि पांडे गायत्री कंवर संतोष प्रजापत एवं स्काउट गाइड मौजूद हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने