असगर अली की रिपोर्ट 

 मोहल्ला आर्य नगर स्थित काशीराम आवास कालोनी।
उतरौला (बलरामपुर) 
अराजक तत्वों द्वारा काशीराम कॉलोनी के कमरों पर अवैध कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है। वहीं कालोनी के बाउन्ड्रीवाल से सटे लगा कूड़ों के अंबार ने वहां के बाशिंदों का जीना मुहाल कर दिया है। गांधीनगर व आर्यनगर में बने कॉलोनियों में बिना आबंटन रह रहे लोग कॉलोनी के लिए खतरा बन रहे हैं। प्रशासन अवैध रूप से रह रहे लोगों से आवास खाली करा पाने में असहाय है। जब भी नगरपालिका व राजस्व कर्मी अवैध रूप से रह रहे लोगों से आवास खाली कराने की कोशिश करते हैं, असामाजिक तत्व आक्रामक हो जाते हैं। इससे प्रशासन को अपने कदम वापस खींचने पड़ते हैं। बिना भवन के दिए अवैध बिजली कनेक्शन, पानी व फ्रिज आदि का इस्तेमाल करने वाले अवैध कब्जेदारों को पुलिस का भी खौफ नहीं रह गया है। आर्यनगर के 276 आवासों वाली कॉलोनी में आधे मकानों पर बिना आबंटन के ही लोग रह रहे हैं। इसी तरह गांधी नगर की कॉलोनी मे 64 आवासों में से सिर्फ 35 आवास ही आबंटित हैं बाकी में अवैध कब्जा है। पटेल नगर की डूडा कॉलोनी में आबंटन होने के बाद भी पात्र व्यक्तियों को मकान खाली कराने के लिए जिद्दोजहद करना पड़ रहा है। कॉलोनी के सामुदायिक हाल में दिन भर जुए की फड़ सजी रहती है। स्थानीय निवासी राजू सोनी, अतुल कुमार,मोहरमा, रामकुमार का कहना है कि अवैध कब्जेदारों ने कॉलोनी के निवासियों का जीना दुश्वार कर दिया है।ईओ अवधेश वर्मा का कहना है कि तीनों कॉलोनियों के आबंटियों की सूची मंगवाई जाएगी। एक-एक मकान में रह रहे लोगों का सत्यापन कराकर अवैध रूप से रह रहे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की  जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने