घूस लेते हुए लेखपाल का वीडियो हुआ वायरल
गिरजा शंकर विद्यार्थी ब्यूरों
अम्बेडकर नगर। सरकारी कर्मचारी घूस लेने के नए नए तरीके ढुढते रहते है जहाँ एक तरफ प्रदेश की भाजपा सरकार और सुबे के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि घुस लेने वाले कर्मचारियों को बक्शा नही जाएगा जो भी गरीब और पीड़ित जनता से घुस लेकर काम करेगा उसे बिलकुल भी नही बक्शा जाएगा उनके दिए आदेशो को घुस खोर कर्मचारी कुछ नही मानते ओर मोदी जी तथा योगी जी के भ्रस्टाचार मिटाओ अभियान को फेल करने मे लगे हुए हैं उसी प्रकार भीटी तहसील मैं कार्यरत लेखपाल सियाराम कर रहे हैं जो कि पीड़ित को इतना परेशान कर देते हैं तीन-चार दिन अपने आगे पीछे घूमाते हैं फिर खुलेआम घुस लेने की दुकान जो कि बसोंहरी ग्राम सभा में खोल रखी है जब पीड़ित चक्कर काटते काटते हताश हो थक जाता है तब पीडित घुस की प्रक्रिया और उसकी बात होती है तब लेखपाल काम करने के लिए राजी होते हैं इसी तरह एक पीड़ित को भी इन्होंने इतना परेशान कर दिया जब रुपयों के लेन-देन की बात लेखपाल ने इशारे में कहीं और पीड़ित ने परेशान होकर उनकी बात मानी तब जाकर उन्होंने उसका काम किया और आप वीडियो के माध्यम से भी देख सकते हैं और वीडियो में साफ दिखाई दे रहा हैकि पीडित एक कागज लिखने के एवज में लेखपाल सियाराम को अपनी मेहनत की कमाई का रुपया दे रहा है और वीडियो में यह भी साफ सुनाई दे रहा है कि जितना रुपया पीड़ित दे रहा है उतने से लेखपाल खुश नहीं है और वह कहते नजर भी आ रहे हैं कि हमें और भी मिलना चाहिए था जिस तरीके से बोल रहे हैं उस तरीके के अनुसार और सबसे बड़ी बात तो यह है कि ऐसे घूसखोर लेखपाल अपने साथ घुस का रुपया लेने के लिए एक मुंशी भी रखते हैं जो कि उन घुस के रुपयों को इकट्ठा करता है पीड़ित ने अपनी सभी बातें ऑडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से समाचार पत्रों को बताया वीडियो में लेखपाल भी उस पीड़ित को यह कहते नजर आ रहे हैं कि मुंशी को दे दो और जब उनके बारे में संवाददाता ने आसपास के कई लोगों से इस बारे में बात की तो कई लोगों ने बताया कि लेखपाल इसी तरह परेशान करते हैं और बिना पैसा लिए काम नहीं करते इस प्रकार के सरकारी कर्मचारी क्या इन्हें सरकार की तरफ से सैलरी नहीं मिलती जिन से इनका पेट नहीं भरता कि गरीबों की मेहनत की कमाई को भी लेकर अपने घर को भरते हैं जब इस बारे में लेखपाल साहब से बात की गई तो उन्होंने कहा की तुम हमारा कुछ नही कर पाओगे ऐसे भ्रष्ट और घूसखोर लेखपाल जोकि गरीबो की खुन पसीने की कमाई से अपना घर भरते हैं उनके ऊपर उच्चाधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं ऐसे भ्रष्ट लेखपाल के ऊपर कार्यवाही होती है या उसके साथ नरमाई बरती जाती है|
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know