मिर्जापुर के बरकछा स्थित मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाएं मोहित अग्रवाल, डीआईजी विंध्याचल रेंज आरके भारद्वाज, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बृहस्पतिवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस और पीएसी बल के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। इसके अलावा फ्लीट रिहर्सल भी किया गया।
अधिकारियों और कर्मचारियों को सतर्कता पूर्वक रहकर ड्यूटी करने, रूट व्यवस्था के बारे में बिंदुवार बताकर, सुरक्षा व्यवस्था के लिए विभिन्न बिंदुओं पर नियुक्त अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। सेफ हाउस, हेलीपैड, मंदिर परिसर, रूट व्यवस्था का जायजा लिया गया ।
जनसभा स्थल पर जनता के लिए चार रास्ते रहेंगे। चारों रास्तों पर कोविड हेल्प डेस्क बना है। जहां पर जनता की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। पीएम के करीब तक जाने वाले लोगों का कोविड टेस्ट किया जा चुका है। जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आएगी। उनको ही अनुमति मिलेगी अंदर जाने की।
अधिकारियों और कर्मचारियों को सतर्कता पूर्वक रहकर ड्यूटी करने, रूट व्यवस्था के बारे में बिंदुवार बताकर, सुरक्षा व्यवस्था के लिए विभिन्न बिंदुओं पर नियुक्त अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। सेफ हाउस, हेलीपैड, मंदिर परिसर, रूट व्यवस्था का जायजा लिया गया ।
इसके उपरांत सुरक्षा बलों ने रिहर्सल किया।इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन महेश सिंह अत्रि, अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। दोपहर में फ्लीट रिहर्सल भी किया गया। प्रधानमंत्री के काफिले में शामिल होने वाले वाहन जनसभा स्थल से अस्पताल तक पहुंचे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिटी विकास खंड के बरकछा कला में चार मार्च को दोपहर 12 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। हालांकि अभी उनका विस्तृत प्रोटोकाल नहीं आया है। उनकी अगवानी सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे। वे 11 बजकर 50 मिनट पर बरकछा कला पहुंच जाएंगे। सभा के बाद दो बजकर 10 मिनट पर वह जौनपुर के लिए रवाना होंगे।
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के चुनावी जनसभा को देखते हुए सारी तैयारियों पूरी हो चुकी हैं। मंडलीय अस्पताल के सीसीयू और आपरेशन थिएटर में सेफ हाउस बनाया गया है। जहां पर सर्जन, फिजिशीयन आदि डाक्टर की टीम रहेगी। दवा और अन्य सामान रहेगा। फ्लीट रिहर्सल के दौरान टीम ने सेफ हाउस पहुंच कर निरीक्षण किया।
जनसभा स्थल पर जनता के लिए चार रास्ते रहेंगे। चारों रास्तों पर कोविड हेल्प डेस्क बना है। जहां पर जनता की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। पीएम के करीब तक जाने वाले लोगों का कोविड टेस्ट किया जा चुका है। जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आएगी। उनको ही अनुमति मिलेगी अंदर जाने की।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know