*लेखपाल के घर खसरा बनवाने गए किसान की दबंग ने तोड़ी गाड़ी,*
*विरोध करने पर दबंग हुए हमलावर घर में घुसकर की तोड़फोड़,*
*दो दबंगो के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज,*
*लेखपाल संघ ने थाना का किया घेराव*
*अयोध्या।*
पूराकलन्दर थाना क्षेत्र के शिवदासपुर में तैनात लेखपाल के घर खसरा बनवाने गए किसान से लेखपाल के पड़ोसी दबंगो ने बाइक में जीप से टक्कर मारकर बाइक तोड़ दी विरोध करने पर दबंगो ने हमलावर होकर घर में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए जान से मारने की धमकी दी जिसपर लेखपाल संघ ने इसका विरोध करते हुए कोतवाली नगर का घेराव किया जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने दोनों दबंगो के विरूद्ध कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर लिया लेखपाल संघ ने आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर आन्दोलन की धमकी भी दी है |
सदर क्षेत्र के शिवदासपुर सर्किल में धीरेन्द्र मोहन त्रिपाठी की तैनाती है और यह वर्तमान में कोतवाली नगर क्षेत्र के उसरू गाँव में मकान बनवाकर निवास करते है जंहा सोमवार की सुबह भदोखर गाँव के किसान व वकील सुरेन्द्र यादव लेखपाल के घर खसरा बनवाने गए और बाइक खड़ीकर खसरा बनवाया जब घर से बाहर निकले तो देखा कि पड़ोसी राजन उर्फ़ सिद्धान्त यादव अपने भाई राहुल के साथ मिलकर खड़ी बाइक को अपनी जीप से टक्कर मारकर गिरा दिया जिससे बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी तभी लेखपाल धीरेन्द्र मोहन त्रिपाठी और वकील सुरेन्द्र यादव ने जब इसका विरोध किया तो दबंग दोनों भाई हमलावर होकर लेखपाल और वकील पर टूट पड़े दोनों लोग भागने का प्रयास किया तो दबंग भाइयो ने घर में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए कहा कि अगर थाना पर शिकायत किया तो पूरे परिवार को जान से मार डालूँगा लेखपाल और वकील किसु तरह भागे और तहसील में अपने संघ के साथियो से पूरा प्रकरण बताया तो संघ के लोग उपजिलाधिकारी सदर से मिलकर घटना बताई जिसपर उपजिलाधिकारी सदर ने कोतवाली नगर के कोतवाल को रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया |
लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष अमरनाथ पाण्डेय, जिला मन्त्री जय नारायन तिवारी सदर तहसील अध्यक्ष अशोक कुमार तिवारी तथा मन्त्री राम अभिलाख यादव के साथ दर्जनों लेखपाल कोतवाली नगर पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज न होने तक थाना का घेराव किया जिसके बाद पॉलीवे ने रिपोर्ट दर्ज की |
कोतवाली नगर पुलिस ने पीड़ित लेखपाल धीरेन्द्र मोहन त्रिपाठी पुत्र राम सूरत त्रिपाठी निवासी उसरू की तहरीर पर राजन उर्फ़ सिद्धान्त यादव और राहुल यादव पुत्रगण मनोज यादव निवासीगण उसरू के विरूद्ध धारा 352,452,427,504,506 आईपीसी के अन्तर्गत रिपोर्ट दर्ज कर लिया |
कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि घटना की विवेचना की जा रही है |
लेखपाल संघ ने धमकी दी है कि अगर पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गयी तो लेखपाल संघ कार्य बहिष्कार कर आन्दोलन करने के लिए बाध्य होंगे |
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know