बहराइच को मिली नीति आयोग से विकास की सौग़ात
06 करोड़ के चार प्रस्तावों को नीति आयोग ने दिखायी हरी झण्डी  
रंग लाया डीएम व सीडीओ का प्रयास




बहराइच 07 मार्च। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना के अथक प्रयासों व अभिनव सोच तथा नीति आयोग के समक्ष सीडीओ की सशक्त प्रस्तुति के परिणाम स्वरूप आकांक्षात्मक जनपद बहराइच हेतु नीति आयोग द्वारा रू. 06 करोड़ लागत की 04 विकास परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गयी है।
नवीन विकास परियोजनाओं के पूरा होते ही उद्यान, स्वास्थ्य तथा कौशल विकास के क्षेत्र में नई इबारत लिखी जायेगी। केला फसल टिशू कल्चर लैब की स्थापना हो जाने से किसानों कोे दूरस्थ राज्यों कर्नाटक, महाराष्ट्र आदि प्रदेशों का सफर नहीं करना पड़ेगा। जनपद में ही केला फसल टिशू कल्चर लैब की स्थापना से किसानो को स्थानीय लैब से केले की उन्नत पौध उपलब्ध होने से बहराइच आधुनिक खेती की और अग्रसर हो सकेगा। इसके अलावा जनपद में महिलाओं के स्वास्थ्य सुरक्षा में सुधार के लिए सात स्वास्थ्य केंद्रों अपग्रेड किया जायेगा साथ ही तीन एफआरयू में अल्ट्रासाउण्ड मशीन भी स्थापित की जायेंगी। जिससे आमजनमानस विशेषकर महिलाओं को स्वास्थ्य सुविधाओ का लाभ मिल सकेगा। इसके अलावा ‘‘उत्थान” के तहत बहुउपयोगी (मल्टी पर्पस) ऑडिटोरियम की स्थापना से एकीकृत कौशल विकास व रोज़गार उद्यम को बल मिलेगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने