हिन्दीसंवाद के लिए संतोष अग्निहोत्री की रिपोर्ट
*गुनौर टीम ने किया ट्रॉफी पर कब्ज़ा*
*प्रद्युम्न सिंह लोधी ने पंडित दीनदयाल क्रिकेट टूर्नामेंट अमानगंज समापन कार्यक्रम मे हुऐ शामिल*
*आयोजिका अमिता बागरी ने मुख्यअतिथि व वशिष्टअतिथि का किया सम्मान*
अमानगंज: अनुसूचित जाति
बहुल्य विधानसभा 59 गुनौर के अमानगंज राजा अमानसिंह स्टेडियम मैं यशस्वी समाज सेविका भाजपा नेत्री अमिता बागरी भाजपा जिला मंत्री द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट के माध्यम से क्रिकेट के खेल प्रेमियों को प्रोत्साहित कर रही हैं इसको लेकर 19 फरवरी दिन शनिवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो लोकसभा सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने शुभारंभ किया था जिसमें 16 टीमों ने शामिल होकर अपनी प्रतिभा दिखाई तों वही पंडित दीनदयाल टूर्नामेंट के समापन कार्यक्रम मे प्रद्युम्न सिंह लोधी विधायक एवं अध्यक्ष -खाद आपूर्ति निगम मध्यप्रदेश (दर्जा केबिनेट मंत्री) शामिल हुऐ आज के फाइनल मैच में दीप प्रज्वलित कर व दोनों टीमों से परिचय लेकर हटा एवं गुनौर के बीच मैच का शुभारंभ कराया खिलाड़ी इस प्रतियोगिता टूर्नामेंट में शामिल होकर अपनी प्रतिभा दिखा रहे गौरतलब है कि अमिता बागरी द्वारा गुनौर विधानसभा मुख्यालय में पहले भी भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था और इस बार अमानगंज मुख्यालय में अब तक का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है जिस के मुख्य अतिथि प्रद्युम्न सिंह लोधी विधायक एवं अध्यक्ष -खाद आपूर्ति निगम मध्यप्रदेश (दर्जा केबिनेट मंत्री) एवं विशिष्ट अतिथि धीरेन्द सिंह परमार, सदानंद गौतम प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष , सौरभ श्रीवास्तव मंडल अध्यक्ष अमानगंज मे शामिल हुए
प्रद्युम्न सिंह लोधी ने कहा की निश्चिंत ही इससे ग्रामीण अंचलों में कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जो जिले के साथ-साथ प्रदेश का भी नाम रोशन कर सकते हैं लेकिन उन्हें सही मंच ना मिलने की वजह से उनकी प्रतिभा दबी रह जाती है उनकी प्रतिभाओं को निखारने के लिए खेलो का आयोजन होते रहना चाहिए
महा मुकाबला फाइनल मैच गुनौर ऐकादस व हटा के बीच खेला गया जिसमे गुनौर टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था शानदार पारी खेलकर गुनौर टीम ने 169 रन बनाये तो वही शानदार जवाबी पारी खेलने उतरी हटा टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 4 रन से पराजित हुई हटा टीम 166 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी फाइनल मैच गुनौर टीम ने अपने नाम किया और चमचमाती ट्रॉफी पर कब्जा किया
प्रद्युम्न सिंह लोधी, धीरेन्द सिंह परमार, शतानंद गौतम,अमिता बागरी, डॉ सौरभ श्रीवास्तव ने विजय गुनौर टीम के कप्तान रानू राजा एवं पूरी टीम को शुभकामनाएं दी, विजेता राशि 31000₹ व चमचमाती ट्रॉफी देकर सम्मानित किया उज्जवल भविष्य की कामनाएं की वही पराजित हटा टीम को भी आगे और अच्छा प्रदर्शन दिखा सकें उपविजेता राशि 21000₹देकर सम्मानित किया
फाइनल मैच का मेन ऑफ द मैच अजय साहू तो वही मेन ऑफ़ द सीरीज छुट्टू राजा को दी गई
इस दौरान आयोजिका अमिता बागरी, अमित,आशु देव,सोनू पाठक,लकी राजा, सुजय राजा, भोले राजा,जागेश्वर शुक्ला जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा, दशरथ गुप्ता,तरुण पाठक,शिवकुमार त्रिपाठी वरिष्ठ पत्रकार,रामलाल लखेरा,विशाल सिंह,कमल जैन, विजय सोनी, शिव शंकर द्विवेदी,सेलू अग्रवाल,यशवंत राजा,चंद्रप्रभा तिवारी,आशीष तिवारी,अभिलाष साहू,सविता चौबे,आरती पाठक,दीपक यादव,जय करण यादव,रमाकांत,आनंद राजपूत,कौशल दुबे,अमन ललन तिवारी,अजय सिंह, राजदीप, मोनू व्यास,राजन पाठक,मनीष शर्मा,मोनू पाठक,बाबू चौबे, अटल त्रिपाठी,शुभम द्विवेदी,अजय सिंह, रोहित चौरसियाजी एवं समस्त क्रिकेट टूर्नामेंट कमेटी अमानगंज
*इनका कहना*
भाजपा नेत्री अमिता बागरी द्वारा हर वर्ष भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करवाया जाता है जिससे क्षेत्र के युवा अपनी प्रतिभा को दिखाते हैं और निश्चित ही जब उनकी प्रतिभा सामने आती है तो वहा गुनौर विधानसभा के साथ-साथ अपने जिले व प्रदेश का नाम रोशन आगे जाकर कर सकते है अमिता बागरी द्वारा पिछले वर्ष भी क्रिकेट टूर्नामेंट कराया किया गया था गुनौर में,मैं वहां भी समापन कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ था खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया था
*प्रद्युम्न सिंह लोधी विधायक एवं अध्यक्ष -खाद आपूर्ति निगम मध्यप्रदेश (दर्जा केबिनेट मंत्री)*
मेरे द्वारा गुनौर विधानसभा मैं लगातार पिछले वर्ष से क्रिकेट टूर्नामेंट कराते आ रही हु पिछली बार गुनौर विधानसभा मुख्यालय मैं क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था और इस बार अमानगंज मुख्यालय में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन मेरे द्वारा किया गया है जिसमें क्षेत्र सहित कुल 16 टीमों ने शामिल हो कर अपनी प्रतिभा दिखाई और लास्ट में गुनौर एवं हटा के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें मेरी विधानसभा की टीम गुनौर विजय रही मैं सौरभ श्रीवास्तव मंडल अध्यक्ष अमानगंज एवं सभी कमेटी के सदस्यों बहुत-बहुत धन्यवाद करती हूं एवं अमानगंज सहित समस्त गुनौर विधानसभा की जनता का धन्यवाद करती हूं जिन्होंने इस मैच को सफल बनाया है
*आयोजिका -अमिता बागरी गुनौर विधानसभा भाजपा जिला मंत्री पन्ना*
पंडित दीनदयाल क्रिकेट टूर्नामेंट जिसकी आयोजक भाजपा की नेत्री अमिता बागरी रही जिन्होंने पहले गुनौर में टूर्नामेंट कराया था इस बार हमने अमिता बागरी जी से कहां की अमानगंज में टूर्नामेंट कराया जाए और अमिता बागरी ने अमानगंज में अब तक का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराया मैं समस्त अमानगंज मंडल की तरफ से उनका बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार
*डॉ सौरभ श्रीवास्तव मंडल अध्यक्ष अमानगंज*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know