*अभियोजन ट्राफी का जनपद में हुआ ज़ोरदार स्वागत*
संवाददाता/राम कुमार यादव
बहराइच। भारत सरकार के इण्टर आपरेबुल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम (आईसीजेएस) द्वारा अभियोजन में उत्कृष्ट कार्यों के लिए उ.प्र. सरकार को प्रथम स्थान प्राप्त होने पर भारत सरकार की ओर से प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार को अभियोजन ट्राफी प्रदान की गयी है। उल्लेखनीय है कि न्यायालयों में उत्कृष्ठ कार्यों व इन्प्रासीक्यूशन डाटा फीडिंग में सराहनीय कार्य करने वाले प्रदेश के चिन्हित जनपदों में ट्राफी को भेजा जा रहा है।
उक्त के सन्दर्भ में उत्तर प्रदेश सरकार अभियोजन निदेशालय से जनपद बहराइच पहुॅचने पर जिलाधिकारी दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने कलेक्ट्रेट सभागार में ट्राफी का स्वागत किया तथा अभियोजन ट्राफी को डी.जी.सी. क्रिमिनल मुन्नू लाल मिश्रा व प्रभारी संयुक्त निदेशक अभियोजन डी.पी. सिंह को सौंप दिया। ट्राफी सौंपते हुए जिलाधिकारी डॉ चन्द्र ने जनपद के डी.जी.सी. व अभियोजनगण के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह ट्राफी हम सभी लोगों को अच्छे कार्य को प्रेरित करती रहेगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री चौधरी द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए अभियोजन पक्ष से जुड़े अधिवक्तागण व न्यायिक अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर एडीजीसी गिरीश चन्द्र शुक्ला, राकेश कुमार, सुनील कुमार जायसवाल, उमेश चन्द्र मिश्रा, फिरोज अहमद खाँ, प्रमोद कुमार सिंह, सुरेन्द्र कुमार मौर्य, सन्त प्रताप सिंह, प्रेम प्रकाश मिश्रा, निवास त्रिपाठी, मनोज कुमार सिंह, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, विमल चन्द्र शुक्ल, ओमकार सिंह एवं अभियोजन अधिकारी अरुण कुमार दूबे, अरुण सिंह, राजपति व अशोक कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know