न्यूज रणजीत जीनगर
सिरोही:-शांति एवं अहिंसा निदेशालय जयपुर के आदेश के अनुपालन में भारत की स्वतंत्रता की वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड द्वारा दांडी यात्रा दिवस के उपलक्ष्य में सिरोही जिला मुख्यालय पर रैली का आयोजन किया गया।
    अंहिसा सर्कल पर रैली को अतिरिक्त जिला कलेक्टर कालूराम खौड , महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक राजेंद्र सांखला एवं नगर परिषद् के सभापति महेन्द्र मेवाडा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । यह रैली शहर के मुख्य मार्गो यथा अहिंसा सर्कल ,जेल चौराहा सरजावा गेट, एक्सकोन प्लाजा , बग्गीखाना , पैलेस रोड होते हुए गांधी पार्क पहुँची ।
    गांधी पार्क में रैली को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि जिला संयोजक राजेन्द्र सांखला ने गांधी जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला तथा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भंवरसिंह , जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) श्रीमती गंगा कलावंत, ,सिरोही ब्लाक  सह संयोजक जयंतीलाल माली , सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी गणपत सिंह देवड़ा ने भी गांधीजी के जीवन पर प्रकाश डाला  तथा समग्र शिक्षा के अधिकारी मूल शंकर मेघवाल ने अतिथिगणों ,उपस्थित  जनों , जिला प्रशासन , नगरपरिषद के अधिकारियों द्वारा सहयोग के लिए आभार ज्ञापित किया।  
      कार्यक्रम से पूर्व गांधी पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर अतिथियों व उपस्थित जनों ने पुष्पहार पहनाकर दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि दी ।
    कार्यक्रम के मंच संचालक करते हुए दिलीप शर्मा ने गांधी के योगदान पर नाथूदान महरिया की कविता प्रस्तुत की । महात्मा गांधी के प्रतिरूप की भूमिका कृष खण्डेलवाल ने निभाई।
कार्यक्रम में सीओ नरेन्द्र कुमार खोरवाल ,महात्मा गांधी विद्यालय के प्रधानाचार्य जगदीशसिंह आडा, गाइडर इन्द्रा खत्री , स्काउटर गोपाल सिंह राव , भंवरसिंह दहिया , एनएसएस प्रभारी वर्षा त्रिवेदी ,व्याख्याता ,श्रवणसिंह देवड़ा , दयाराम परमार, अंकुर रावल , रोजर , रैंजर , स्काउट ,गाइड व एनएसएस बालिकाएं, महात्मा गांधी विद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने