काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर, भदोही में आज दिनांक 10 मार्च 2022 को राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस को स्नान, व्यायाम  प्रार्थना  एवं नाश्ते के पश्चात भास्कर छात्रावास परिसर में झाडू, फरसे एवं खुरपी की सहायता से परिसर को स्वच्छ किया । तत्पश्चात सामूहिक भोजन का निर्माण किया । भोजन के उपरांत हुई बौद्धिक गोष्ठी के मुख्य वक्ता डॉ0 भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला पीजी कॉलेज फतेहपुर के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ0 हेमंत कुमार निराला रहे। उन्होंने बताया कि युवाओं में अथाह ऊर्जा होती है। लेकिन वह अपनी उर्जा को पहचान कर सही दिशा में नहीं लगा पाते। इसलिए राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से इस तरह की सह शैक्षणिक योजनाओं के द्वारा उनकी ऊर्जा का विकास किया जाता है तथा उसे सकारात्मक दिशा में नियोजित किया जाता है। कार्यक्रम के दूसरे वक्ता डॉ0 बालकेश्वर् ने राष्ट्रीय सेवा योजना के इतिहास पर प्रकाश डाला तथा उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रतीक चिन्ह की 8 तीलियां आठों प्रहर क्रियाशील एवं सजग रहने की प्रेरणा देती है। साथ ही लाल रंग जोश एवं उत्साह भरने का संदेश देता है। तृतीय वक्ता समाजशास्त्र विभाग के  असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ0 सूर्यनाथ खरवार ने राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका विषय पर बताया कि महान पुरुष अनुशासन एवं कर्तव्य निष्ठा के मार्ग पर चलकर ही आगे बढ़े हैं। इसलिए युवा अपनी उर्जा को सही दिशा में लगाएं और जीवन का एक लक्ष्य निर्धारित करके उस पर आगे बढ़े। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 पी0 एन0 डोंगरे  ने कहा शिक्षा का उद्देश्य सर्वांगीण विकास करना होता है। जिससे शरीर के स्वस्थ होने के साथ-साथ मन भी स्वस्थ रहता है और स्वस्थ मन ही समाज को नई दिशा दे सकता है । कार्यक्रम का संचालन डॉ0 मोनिका सरोज तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 संतोष कुमार आर्य ने किया । आए हुए अतिथियों का स्वागत डॉ0 कामिनी वर्मा ने किया तथा कार्यक्रम की रूपरेखा रखी। कार्यक्रम में डॉ0 रत्नेश सोनी, डॉ0 विपुल कुमार, डॉ0 अरविंद यादव, डॉ0 रवि यादव सहित डॉ0 विनय मिश्रा सहित सभी शिविरार्थी उपस्थित रहे ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने