उतरौला (बलरामपुर)
हिन्दीसंवाद के लिए असगर अली की रिपोर्ट
श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहा पर स्थित संगम मार्केट में आई ए टी एन हॉस्पिटल का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर ओ एन पांडे ने फीता काट कर किया। आई ए टी एम हॉस्पिटल की डायरेक्टर रशीदा खान एवं जाहिदा खान ने बताया कि उतरौला क्षेत्र के चिकित्सीय समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए हमने आई ए टी एम हॉस्पिटल की शुरुआत की है। हमारे हॉस्पिटल पर विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा मुफ्त चिकित्सीय परामर्श दिया जाता है। नवजात शिशु ,व बाल रोग विशेषज्ञ, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ, छाती एवं श्वास रोग विशेषज्ञ मौजूद हैं। 24 घंटे भर्ती की सुविधा उपलब्ध है। शुगर, ब्लड प्रेशर, पेट के समस्त रोगों का उपचार विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया जाता है। महिला चिकित्सकों द्वारा नॉर्मल व ऑपरेशन डिलीवरी कराई जाती है। विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मानसिक रोग, व गुर्दा एवं मूत्र रोग का उपचार किया जाता है। शल्य चिकित्सकों द्वारा सभी प्रकार के सभी प्रकार के जनरल ऑपरेशन की व्यवस्था भी आई ए टी एन हॉस्पिटल पर काफी किफायती दरों पर की जाती है।
विशिष्ट अतिथि कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को बेहतर ईलाज की सुविधा उपल्ब्ध कराने में आई ए टी एन हॉस्पिटल मील का पत्थर साबित होगा। पिछड़े हुए क्षेत्र में इस प्रकार के हास्पिटल के खुलने से लोगों को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।
इस अर्थयुग में अमीरों के साथ गरीबों का भी बेहतर इलाज संभव हो सके, ऐसी व्यवस्था बनाने का बेहतर प्रयास किया गया है।
हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉक्टर अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि हॉस्पिटल के द्वारा बीपीएल व गरीबों के लिए बहुत ही अल्प फीस में डाक्टर से सलाह लेने की व्यवस्था की गई है। आई ए टी एन हॉस्पिटल की व्यवस्था की तारीफा करते हुए। इसे जनोपयोगी बताया।
विशिष्ट अतिथि डॉक्टर एहसान खान, डॉ अहमद खान ने अस्पताल प्रबंधन को उनके नए आई ए टी एन हॉस्पिटल के लिए शुभकामनांए दिया।
मैनेजिंग डायरेक्टर जाहिदा खान ने बताया कि अस्पताल में 24 घंटे इमरजेंसी सेवा, ओपीडी, नॉर्मल व ऑपरेशन डिलीवरी, इंडोस्कोपी की सुविधा, दूरबीन से पित्त की पथरी, किडनी, पेशाब की नली, पेशाब की थैली में हुए पथरी और प्रोस्टेट का ऑपरेशन किफायती दर पर किया जाएगा। साथ ही ब्लड प्रेशर , शुगर , मानसिक, डिप्रेशन , कान नाक गला , हड्डी, शिशु एवं महिला रोग का उपचार विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया जाएगा। गरीब, बेसहारा, व बीपीएल केटेगरी के लोगों को पर्याप्त छूट भी दिया जाएगा।
इस दौरान डॉक्टर तृषाशु शुक्ला, डॉक्टर ए के सिंह, डॉ नजर मोहम्मद, डॉ सगीर खान, ग्राम प्रधान आबिद खान, विजय पाल वर्मा, हमज़ा मोनू खान, सलमान खान समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know