*अयोध्या*
*राम जन्मभूमि परिसर में हो रहा है अत्याधुनिक मशीनों का प्रयोग*
विश्व की सबसे अधिक भार उठाने वाली मशीन पहुंची राम जन्मभूमि परिसर। एक बार में 300 टन से ज्यादा भार उठा सकती हैं मशीनें। प्लिंथ निर्माण के बाद इन्हीं मशीनों की सहायता से राम जन्म भूमि के मंदिर निर्माण के लिए तराश कर रखे गए पत्थरों को किया जाएगा शिफ्ट। कार्यदायी संस्था ने अत्याधुनिक मशीनें राम जन्म भूमि परिषर में की स्थापित। जुलाई माह से पड़ेगी अत्याधुनिक मशीनों की आवश्यकता। तराशे गए पत्थरो पर ना पड़े कोई भी स्क्रैच सुरक्षित ढंग से पत्थरों को किया जाए नियत स्थान पर स्थापित। इस लिहाज से लगाई जा रही है अत्याधुनिक मशीन।राम जन्मभूमि परिसर में चल रहा है प्लिंथ निर्माण का काम करीब-करीब हुआ पूरा। राम जन्म भूमि की कार्यशाला में तराश कर रखे गए पत्थरों से जुलाई माह में शुरू होगा गर्भ ग्रह के निर्माण का काम।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know