बलरामपुर/आज दिनांक 6 मार्च 2022 को प्राथमिक विद्यालय मुसीबत पुरवा में राष्ट्रीय सेवा योजना एम एल के पीजी कॉलेज बलरामपुर का सात दिवसीय विशेष शिविर प्रारंभ हुआ  l
 सेवा ,स्वावलंबन ,जागरूकता और सामाजिक समर सत्ता पर आधारित इस विशेष शिविर के मुख्य अतिथि के रूप में देवीपाटन शक्तिपीठ के महंत परम पूज्य योगी श्री मिथलेश नाथ महाराज जी ने पधार कर शिविर की सेवा बढ़ाई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के कर्मठ एवं यशस्वी प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पांडे सर ने की। शिविर के उद्घाटन सत्र का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ ।इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविका स्वाति मिश्रा ,तान्या सिंह ,सुप्रिया ने सरस्वती वंदना के माध्यम से वाणी की देवी की अर्चना की। इसके पश्चात मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष महोदय का बैच लगाकर स्वागत किया गया।
 मुख्य कार्यक्रमधिकारी डॉ राजीव रंजन ने सभी अभ्यागत ओं के स्वागत के क्रम में मुख्य अतिथि, अध्यक्ष महोदय ,शिक्षक गण ,कर्मचारी बंधु ,स्वयंसेवक /स्वयं सेविकाओं का स्वागत किया। स्वागत के इस क्रम में स्वयं सेविका छवि चतुर्वेदी ,सोनम ,मेहविश ने भी स्वागत गान के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया । स्वयंसेविका स्वाति मिश्रा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वरूप और महत्व पर विस्तृत व्याख्यान दिया और स्वयंसेवक शाहबाज आलम ने लक्ष्य गीत के माध्यम से राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजीव रंजन ने विशेष शिविर के सातों दिनों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की कार्य योजना से अवगत कराया। उन्होंने इस शिविर में स्वास्थ्य ,महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा और स्त्री शिक्षा के साथ साक्षरता एवं जागरूकता रैली के आयोजन, ग्रामीणों को स्वच्छता के विषय में जागरूक करने और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज सेवा की रूपरेखा प्रस्तुत की।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परम पूज्य योगी मिथलेश नाथ महाराज जी ने विशेष शिविर की सफलता की कामना करते हुए सभी स्वयंसेवक /स्वयं सेविकाओं को उद्बोधन किया कि वह इस उद्देश्य से इस विशेष शिविर में प्रतिभाग कर रहे हैं उसे वह पूरी ईमानदारी ,निष्ठा एवं तत्परता से पूरा करें।
इसी क्रम में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के योग्य छेम के वाहक प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पांडे ने समाज सेवा के महत्व को प्रतिपादित करते हुए शिक्षा के साथ समाज को उद्बोधन करने ,जागरूक करने ,स्वच्छता की भावना भरने और शिक्षा के प्रति अभिरुचि को जगाने के लिए स्वयंसेवक/ स्वयं सेविकाओं को प्रेरित किया।
आए हुए अतिथियों, शिक्षक/ शिक्षिकाओं ,कर्मचारियों एवं स्वयंसेवक /स्वयं सेविकाओं को कार्यक्रम अधिकारी डॉ राम रईस ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
विशेष शिविर के कार्य योजना के समयक संपादन के लिए सभी यूनिट के स्वयंसेवक /स्वयं सेविकाओं को ८ टोलियां में बांटकर उन्हें समाज सेवा के प्रति कर्तव्य पालन के लिए प्रेरित किया गया। इन टोलियां मैं भीका जी कामा, मणिकर्णिका ,सरोजिनी नायडू ,इंदिरा प्रियदर्शनी स्वयं सेविकाओं की और विवेकानंद, अभिनंदन ,नेताजी सुभाष चंद्र बोस ,चंद्रशेखर आजाद स्वयं सेविकाओं की टोलियां हैं।
इस अवसर पर शिक्षक संघ अध्यक्ष डॉक्टर श्री प्रकाश मिश्र ,आइ,क्यू,ए,सी कोऑर्डिनेटर डॉक्टर तबस्सुम फरकी , कीड़ा अध्यक्ष डॉक्टर अजहरुद्दीन, डॉ मोहम्मद अकमल,शिक्षक संघ महामंत्री डॉ सुनील कुमार मिश्रा, कार्यक्रम अधिकारी डॉ आलोक शुक्ला, बी,कॉम प्रभारी डॉक्टर के के सिंह ,प्रभारी बी बी ए डॉ राहुल सिंह बिसेन प्रभारी सी टेक्नोलॉजी डॉ राजन प्रताप सिंह ,सहायक परीक्षा प्रभारी डॉ पंकज श्रीवास्तव , डॉ सुनील कुमार शुक्ला,आयुष सिंह ,सौम्या शुक्ला ,राशि सिंह,  जहीन ,ड्रिंकल यादव शिक्षणेत्तर कर्मचारी सुरेश कुमार, संतोष कुमार, डॉक्टर संतोष कुमार यादव आदि मौजूद रहे।
उमेश चन्द्र तिवारी
हिन्दीसंवाद न्यूज़
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने