मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन, 2022 में भारतीय जनता पार्टी को अपार जन समर्थन एवं आशीर्वाद प्रदान करने के लिए जनता जनार्दन का अभिनन्दन करते हुए आभार प्रकट किया

नेतृत्व एवं मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री जी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया

विधानसभा निर्वाचन सकुशल सम्पन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन से जुड़े हुए सभी अधिकारियों/कर्मचारियों, केन्द्रीय पुलिस कर्मियों/राज्य पुलिस कर्मियों व इससे जुड़े अन्य सभी को हृदय से धन्यवाद

प्रधानमंत्री जी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मूल मंत्र को अंगीकृत कर विगत 05 वर्षों में प्रदेश सरकार ने प्रदेश में सुरक्षा का बेहतर वातावरण उपलब्ध कराते हुए बिजली, पेयजल, स्वच्छता, आवास, शिक्षा और स्वास्थ्य तथा राशन जैसी मूलभूत सुविधाओं, विभिन्न विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के सभी पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने का भरपूर प्रयास किया

कृषि, अवस्थापना विकास, उद्योग, रोजगार सृजन तथा समाज के सभी कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए राज्य सरकार द्वारा किए गए प्रयासों से उत्तर प्रदेश में सकारात्मक बदलाव आया

लखनऊ: 11 मार्च, 2022

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में आज यहां सम्पन्न मंत्रिपरिषद की बैठक में विधानसभा सामान्य निर्वाचन, 2022 में भारतीय जनता पार्टी को अपार जन समर्थन एवं आशीर्वाद प्रदान करने के लिए जनता जनार्दन का अभिनन्दन करते हुए आभार प्रकट किया गया है। मंत्रिपरिषद ने नेतृत्व एवं मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।

विधानसभा निर्वाचन सकुशल सम्पन्न कराने के लिए राज्य मंत्रिपरिषद ने भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन से जुड़े हुए सभी अधिकारियों/कर्मचारियों, केन्द्रीय पुलिस कर्मियों/राज्य पुलिस कर्मियों व इससे जुड़े अन्य सभी को हृदय से धन्यवाद दिया है।

बैठक मेें पारित प्रस्ताव में उल्लिखित किया गया है कि प्रदेश की जनता ने न केवल भारतीय जनता पार्टी की नीतियों में विश्वास व्यक्त करते हुए उसे प्रचंड बहुमत देकर प्रदेश में सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त किया है, अपितु अन्य दलों को यह संदेश भी दे दिया है कि अब प्रदेश में विकास एवं सुशासन के अलावा खोखले नारों, जातिवाद एवं परिवारवाद के लिए कोई स्थान नहीं है।

सुरक्षा, सुशासन, विकास और गरीबों के सशक्तीकरण के संकल्प के साथ प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने दिनांक 19 मार्च, 2017 को कार्यभार ग्रहण किया था। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मूल मंत्र को अंगीकृत कर विगत 05 वर्षों में प्रदेश सरकार ने प्रदेश में सुरक्षा का बेहतर वातावरण उपलब्ध कराते हुए बिजली, पेयजल, स्वच्छता, आवास, शिक्षा और स्वास्थ्य तथा राशन जैसी मूलभूत सुविधाओं, विभिन्न विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के सभी पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने का भरपूर प्रयास किया। कृषि, अवस्थापना विकास, उद्योग, रोजगार सृजन तथा समाज के सभी कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए राज्य सरकार द्वारा किए गए प्रयासों से उत्तर प्रदेश में सकारात्मक बदलाव आया है।
-------


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने