*डीएम व एसएसपी ने पुलिस लाइन में की पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक* 

 संवाददाता/ राम कुमार यादव



बहराइच। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु कृषि उत्पादन मण्डी समिति परिसर सलारपुर, बहराइच में 10 मार्च 2022 को सम्पन्न होने वाली मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया कि मतगणना प्रक्रिया को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। आप सभी जिम्मेदार और संवेदनशील अधिकारी हैं। आप सभी भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार अपने उत्तरदायित्यों का निर्वहन करेंगे। डीएम व एसएसपी ने कहा कि कोई भी मतगणना कार्मिक कोई ऐसा कार्य या आचरण नहीं करेंगे जिससे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लागू आदर्श आचार संहिता प्रभावित हो। 
ब्रिफिंग के दौरान मौजूद पुलिस अधिकारियों को मतगणना स्थल कृषि उत्पादन मण्डी समिति में प्रवेश के लिए की गयी व्यवस्थाओं तथा अधिकृत व्यक्तियों के लिए निर्धारित प्रवेश द्वारों इत्यादि के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मतगणना जैसे महत्वपूर्ण कार्य को देखते हुए सभी लोग पूरी तरह सतर्क व मुस्तैद रहेंगे। डीएम व एसएसपी ने थानाध्यक्षों को यह भी निर्देश दिया कि अपने-अपने थाना क्षेत्रों में भी पूरी सतर्कता व सजगता बनाये रखेंगे। 
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर कॅुवर ज्ञानंजय सिंह व ग्रामीण के अशोक कुमार, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस व न्यायिक सुभाष सिंह धामी, कैसरगंज के महेश कुमार कैथल, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार द्विवेेदी, नानपारा के डॉ. जंग बहादुर यादव, कैसरगंज के कमलेश कुमार सिंह, पयागपुर के राजीव कुमार सिशोदिया, महसी के जय प्रकाश त्रिपाठी, एलआईयू इंस्पेक्टर रजनीश राठी व केन्द्रीय सुरक्षा बल के कमाण्डेन्ट व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने