दिनांक 12 मार्च 2022 को काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर, भदोही के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन एन0एन0एस0 की वरिष्ठ कार्यक्रम प्रभारी डॉ0 कामनी वर्मा, कार्यक्रम प्रभारी डॉ0 विनय मिश्र, डॉ0 मोनिका सरोज व डॉ0 संतोष कुमार आर्य के निर्देशन मे चारों इकाइयों के स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं ने प्रातः कृषि भवन परिसर को साफ सुथरा किया तत्पश्चात सभी छात्रों ने प्रार्थना व योगाभ्यास किया। डॉ0 मोनिका सरोज ने पर्यावरण, पर्यावरण संरक्षण, पर्यावरण प्रदूषण,पर्यावरण प्रदूषण के प्रकार विषय पर छात्राओं के मध्य सामूहिक चर्चा-परिचर्चा कारवाई। छात्र- छात्राओं ने सामूहिक रूप से भोजन का निर्माण किया। भोजन व थोड़ी देर विश्राम करने के पश्चात "जलवायु परिवर्तन एवं पर्यावरण संरक्षण" विषय पर बौद्धिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। आज के मुख्य वक्ता डॉ0 कमाल अहमद सिद्धिकी, पूर्व प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय बलरामपुर जी थे, इन्होंने जलवायु, उसके प्रकार और वर्तमान में तेजी से हो रहे जलवायु परिवर्तन के कारणों से छात्रों को अवगत कराया और पर्यावरण संरक्षण के उपायों को भी बताया। बौद्धिक गोष्ठी की दूसरी वक्ता केएनपीजी की वनस्पति विज्ञान विभाग की डॉ0 रश्मि सिंह जी थी। इन्होंने स्टूडेंट इनोवेशन काउंसिल की जानकारी बच्चों को दी तथा हम पर्यावरण का संरक्षण कैसे कर सकते हैं उसके उपायों से अवगत कराया । साथ ही इन्होंने विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं की भी जानकारी दी जो कि पर्यावरण संरक्षण में अपना विशेष योगदान दे रहे हैं। डॉ0 कामिनी वर्मा ने कहा कि हमें प्राकृतिक संसाधनों और मौजूदा प्राकृतिक वातावरण का संरक्षण करना चाहिए तथा साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। डॉ0 विनय मिश्र ने बताया कि जहां तक संभव हो सके हमे पर्यावरण छति और पुनर्निर्माण उपायों पर ध्यान इंगित करना चाहिए। डॉ0 संतोष कुमार आर्य ने कहा कि पर्यावरण की शुद्धता बनाए रखने के लिए हमें पौधारोपण करना चाहिए हरे वृक्षों की कटाई नहीं करनी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन एन0एन0एस0 कार्यक्रम प्रभारी डॉ0 मोनिका सरोज द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम प्रभारी डॉ0 संतोष कुमार आर्य ने किया। शिविर मे महाविद्यालय के मुखिया डॉ0 प्रदीप नारायण डोंगर, एम0आई0 खान सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय के प्राध्यापक भी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know