मिर्जापुर। यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। 24 मार्च से यह परीक्षा शुरू हो रही है। बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम घोषित होने के बाद से परीक्षार्थियों में खुशी का माहौल है। वह अभी तक आशंकित थे कि कहीं ऐसा ना हो कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोविड के चलते बोर्ड की परीक्षा टाल दी जाए। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस वर्ष जिले में 63860 विद्यार्थी शामिल होंगे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा में इस वर्ष 66097 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।
संस्थागत में 63,860 परीक्षार्थी हैं, शेष व्यक्तिगत परीक्षार्थी हैं। संस्थागत में 32,088 बालक और 31,772 बालिकाएं हैं। लगभग 2200 कक्ष निरीक्षक ड्यूटी करेंगे। माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा वर्ष 2022 में हाईस्कूल में 18206 बालक और 17246 बालिका सहित 35452 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। वहीं इंटरमीडिएट में 13882 बालक और 14526 बालिका सहित 28402 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। जिले में सात राजकीय, 41 एडेड और 59 स्ववित्तपोषित विद्यालय सहित 107 परीक्षा केंद्र हैं।
हाईस्कूल में 121 और इंटरमीडिएट में 2116 सहित 2237 व्यक्तिगत परीक्षार्थी भी परीक्षा देंगे। इनके लिए लगभग 22 सौ कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। उनका विवरण बोर्ड के पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है। बताया गया है कि कोविड-19 के चलते वर्ष 2022 की परीक्षा में 6179 परीक्षार्थी कम हुए हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 में हाईस्कूल में 20154 बालक और 18870 बालिका सहित 39024 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा में 16364 बालक ओर 14651 बालिका सहित 31051 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।
प्री बोर्ड के चलते पूरी हो चुकी है तैयारी
मिर्जापुर। जिले में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की प्री बोर्ड की परीक्षाएं पहले ही हो चुकी हैं। अधिकांश जगहों पर कापियां भी जांची जा चुकी हैं। कुछ जगहों पर कापियां अभी जंच रही हैं लेकिन प्री बोर्ड का यह लाभ हुआ कि पाठ्यक्रम पूरा हो गया। विद्यार्थी भी सजग हो गए।
डाटा अपलोड न करने पर 12 विद्यालयों को नोटिस
मिर्जापुर। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए शिक्षकों का डाटा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड न करने पर जिला विद्यालय निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह ने जिले के 12 माध्यमिक विद्यालयों को नोटिस जारी किया है। बुधवार को जारी नोटिस में कहा गया है कि उन्होंने अभी तक कक्ष निरीक्षकों के लिए शिक्षकों का डाटा पोर्टल पर अपलोड नहीं किया है। इसको वह 10 मार्च दोपहर डेढ़ बजे तक अवश्य कर दें। यदि इसके बाद भी वे डाटा अपलोड नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मान्यता प्रत्यय हरण तक की कार्रवाई की जा सकती है।
जिला विद्यालय निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा की तैयारी पूरी है। कोर्स पूरा हो चुका है। प्री बोर्ड की परीक्षा भी पूरी हो चुकी है। बोर्ड के निर्देशानुसार परीक्षाएं पूरी कराई जाएंगी।
प्री बोर्ड के चलते पूरी हो चुकी है तैयारी
मिर्जापुर। जिले में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की प्री बोर्ड की परीक्षाएं पहले ही हो चुकी हैं। अधिकांश जगहों पर कापियां भी जांची जा चुकी हैं। कुछ जगहों पर कापियां अभी जंच रही हैं लेकिन प्री बोर्ड का यह लाभ हुआ कि पाठ्यक्रम पूरा हो गया। विद्यार्थी भी सजग हो गए।
डाटा अपलोड न करने पर 12 विद्यालयों को नोटिस
मिर्जापुर। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए शिक्षकों का डाटा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड न करने पर जिला विद्यालय निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह ने जिले के 12 माध्यमिक विद्यालयों को नोटिस जारी किया है। बुधवार को जारी नोटिस में कहा गया है कि उन्होंने अभी तक कक्ष निरीक्षकों के लिए शिक्षकों का डाटा पोर्टल पर अपलोड नहीं किया है। इसको वह 10 मार्च दोपहर डेढ़ बजे तक अवश्य कर दें। यदि इसके बाद भी वे डाटा अपलोड नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मान्यता प्रत्यय हरण तक की कार्रवाई की जा सकती है।
जिला विद्यालय निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा की तैयारी पूरी है। कोर्स पूरा हो चुका है। प्री बोर्ड की परीक्षा भी पूरी हो चुकी है। बोर्ड के निर्देशानुसार परीक्षाएं पूरी कराई जाएंगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know