हिन्दीसंवाद के लिए असगर अली की रिपोर्ट
उतरौला (बलरामपुर)
अगला सीएम कौन होगा सत्ताधारी इस बार चुनाव जीत पाएगा या नहीं, या फिर विपक्षी दल एकजुट होकर सरकार बना लेंगे, या इससे कहीं आगे और कोई नया राजनीतिक समीकरण प्रदेशवासियों को देखने को मिलेगा वगैरह-वगैरह। यही नहीं फला पार्टी 250 सीटें पाएंगी तो फलां दल इतने में सिमट जाएगा। और बाकियों का हाल कुछ ऐसा ही होगा। इसी अंदाज में तमाम तौर-तरीकों के सोशल मैसेज लोगों के मोबाइल पर दौड़ते दिखाई पड़ रहे हैं। सबसे ज्यादा तो सरकारी कार्यालयों में कार्यरत अफसरों व कर्मियों के बीच यह कौतूहल बना रहा। और सोमवार शाम को मोबाइल व टीवी पर ओपिनियन एग्जिट पोल देखते रहे, और कयास लगाते रहे। ओपिनियन पोल भाजपा की पूर्ण बहुमत दिखाए जाने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और प्रशंसकों में खुशी की लहर देखी गई तो वहीं सपा खेमे में मायूसी के साथ इस ओपिनियन पोल का खंडन करते हुए सफाईयों ने कहा कि एग्जिट पोल के विपरीत 10 मार्च को चुनाव परिणाम आने की पूरी संभावना है।सपा जिला सचिव एजाज मलिक ने कहा कि इसी तरह से एक्जिट पोल ने बंगाल में भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बना रहे थे। 10 मार्च को सपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्त ने कहा कि एग्जिट पोल ओपिनियन से प्रदेश के स्थिति स्पष्ट हो गई है। उत्तर प्रदेश की जनता ने योगी और मोदी पर विश्वास जताते हुए उन्हें पुनः उत्तर प्रदेश में सत्ता सौंपने जा रही है।
10 मार्च को सही तथ्य पता चलेगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know