विकास खंड के बीआरसी भवन में विद्यालय प्रबंधन समिति का एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन सोमवार को किया गया।
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महिपाल चौधरी ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला सह प्रशिक्षण का शुभारंभ किया।
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महिपाल चौधरी ने प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, सचिव एवं उपस्थित प्रशिक्षण प्राप्त करने आए शिक्षकों को बताया कि क्षेत्र के अंतर्गत सभी विद्यालयों में स्वच्छता अभियान को सफल बनाने हेतु संसाधन उपलब्ध कराया जाएगा। कायाकल्प के अंतर्गत अधूरे पड़े व छूटे हुए विद्यालयों का शीघ्र ही पंचायत स्तर से कार्य शुरू करा दिया जाएगा। सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दिया।
प्रशिक्षण कार्यशाला के प्रशिक्षक सन्दर्भ दाता मलिक मुनव्वर, परमेंद्र कुमार सिंह, रविकांत चौधरी, रतनदीप श्रीवास्तव ने क्रमवार प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रतिभागियों को विद्यालय प्रबंधन समिति के कार्य एवं दायित्व से संबंधित विस्तार से चर्चा करते हुए स्कूल में क्षेत्र के नामांकित बच्चों की नियमित उपस्थिति, स्कूल में उचित संख्या में कमरे, नियमित साफ-सफाई तथा गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई, नियमित अनुश्रवण मासिक बैठक, स्कूल संचालन में समिति की भूमिका, स्कूल विकास योजना का निर्माण, स्कूल विकास और मरम्मती राशि का समुचित उपयोग, मीनू के अनुसार बच्चों को मध्याह्न भोजन सहित कई बातों की जानकारी दी गई।
खंड शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार ने विद्यालयों में गठित एसएमसी के अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष व सदस्यों को समय पर तथा ईमानदारी से अपने-अपने दायित्व को निर्वहन करने की सलाह दी।
कार्यशाला में एसएमसी अध्यक्ष, संयोजिका, उपाध्यक्ष व सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रधानाध्यापक उस्मान सिद्दीकी, असलम रायनी, शबी अहमद, काजिम अली, राजेश शर्मा, नासिर, रेहाना यासमीन, ज्ञानेश्वरी गुप्ता, श्रद्धा वर्मा, शबी फातमा,अनवार अहमद,अमीर अल्तमस, मोहम्मद फैजान,राजेश गोविल समेत अनेक शिक्षक मौजूद रहे।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know