आज दिनाँक 09 मार्च को काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर, भदोही की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभ आरंभ हुआ। शिविर का शुभ आरंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करने के साथ हुआ। तत्पश्चात् सभी अतिथियों का बैज अलंकरण किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 कामिनी वर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हमारे बीच महात्मा गॉंधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के बी0 एड0 विभाग के डॉ0 सुरेंद्र राम उपस्थित हुए। डॉ0 सुरेंद्र राम जी ने जीवन में शिक्षा और वास्तविक शिक्षा की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा पर गांधी और विवेकानंद के विचारों को स्पष्ट किया। महाविद्यालय के मुखिया डॉ0 प्रदीप नारायण डोंगरे ने जीवन में शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए अपने उद्बोधन से स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं में नवीन ऊर्जा का संचार किया। डॉ0 घनश्याम सर ने कहा कि मानव सेवा ही परम सेवा है और साथ ही साथ बताया कि जीवन में अनुशासन का होना भी बहुत जरूरी है। डॉ0 बालकेश्वर प्रजापति सर ने कहा सबसे बड़ी सेवा राष्ट्र सेवा है जो प्रत्येक नागरिक के लिए आवश्यक है। डॉ0 मोनिका सरोज द्वारा नव आगंतुको को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। धन्यवादज्ञापन डॉ0 विनय मिश्र द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 संतोष कुमार आर्य ने किया। शिविर मे डॉ0 बालकेश्वर प्रजापति,डॉ संजय कुमार, डॉ0 सुधीर कुमार रंजन, डॉ0 जय प्रकाश शर्मा, डॉ0 मंजुल गुप्ता, डॉ0 जय सिंह यादव, डॉ0 सर्वेशानंद, डॉ0 शिरीष उपाध्याय आदि उपस्थित रहें।
राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभ आरंभ हुआ
Hindi Samvad News
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know