अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्टूडेंट असोसिएशन ऑफ फिजीकल थैरेपी(एसएपीटी इंडिया) द्वारा महिलाओ के स्वास्थ्य सम्बन्धित जागरूकता और सर्वांगीण विकास जागरुकता के लिए इंदिरा कॉलोनी मनीमाजरा चंडीगढ मे एक महिला सशक्तिकरण पर कार्यक्रम आयोजित किया गया । साथ में निशुल्क फिजीयोथेरेपी परामर्श और सेनेटरी पैड का डिस्ट्रीब्यूशन भी किया गया। इस अवसर पर चंडीगढ की माननीय मेयर श्रीमती सर्वजीत कौर ढिललो की गरिमामयी उपस्थिती मुख्य अतिथि के तौर पर रही और सभी महिलाओ का हौसला बढाया और मार्गदर्शन किया।प्रोफेसर जे एस ठाकुर, अध्यक्ष, फेकल्टी असोसिएशन, पीजीआई चंडीगढ ने महिलाओ को स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता व आम बीमारियो से बचने के उपाय बताए व सबको स्वस्थ रहने की सलाह दी। डा0 सेविका बाली , फिजीयोथेरेपीसट, पीजीआई चंडीगढ ने फिजीयोथेरेपी संबंधी समस्याओ के विषय पर जागरूक किया व सभी को फिट रहने का मंत्र दिया। श्री रोशन लाल जिंदल जी , एमडी, एसआरएम कालेज आफ फार्मेसी, सभी का मार्गदर्शन किया
इस मौके पर एसएपीटी इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनिरुद्ध उनियाल जी ने बताया की एसएपीटी इंडिया विगत वर्षो से महिला सशक्तिकरण और उनके सर्वांगीण विकास के साथ साथ आत्मनिर्भर बनाकर देश की मुख्य धारा मे लाने के लिए प्रयास रत और समर्पित है और आगे आने वाले समय में भी यह संगठन महिलाओ के उत्थान व कल्याण के कार्य करता रहेगा।साथ ही रोटो पीजीआई के माध्यम से सभी को अंगदान जैसै महादान के लिए भी जागरूक किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know