न्यूज रणजीत जीनगर
जालोर:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय, जालोर के द्वारा आयोजित 5 दिवसीय जिला स्तरीय अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर में शुक्रवार को स्काउट गाइड ने स्वच्छता एवं जल संरक्षण जन जागरुकता रैली निकाली ।
प्रातः 9 बजे स्काउट गाइड जिला मुख्यालय, जालोर से सांवलाराम चौधरी विकास अधिकारी पंचायत समिति जालोर एवं चुन्नीलाल परिहार जिला शिक्षा अधिकारी ● माध्यमिक शिक्षा मुख्यालय ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर विकास अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी का स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया गया। रैली हनुमान नगर, नया बस स्टेण्ड, पंचायत समिति हरीदेव जोशी सर्कल, पुराना बस स्टेण्ड, मानपुरा कॉलोनी, हेड पोस्ट ऑफिस रोड शास्त्री नगर होते हुए सुन्देला तालाब पर विसर्जित हुई। रैली में स्काउट गाइड हाथों में बेनर व तख्तियाँ लिये हुए स्वच्छता एवं जल संरक्षण जन जागृति के नारे लगाते हुए चल रहे थे। सुन्देला तालाब पर स्काउट गाइड को स्वच्छता एवं • जल संरक्षण, सिंगल यूज प्लास्टिक (एस.यू.पी) पर अंकुश लगाने इको क्लब के माध्यम से स्कूल / कॉलोजो में सिंगल यूज फ्री चेलेन्ज आदि पर सी. ओ. स्काउट एम. आर. वर्मा ने रैली में उपस्थित स्काउट गाइड को विस्तार से जानकारी दी और सुन्देला तालाब पर स्काउट गाइड ने श्रमदान कर जो प्लास्टिक इधर-उधर तालाब किनारे बिखरी हुई थी उन्हें इक्कठा कर उनका निस्तारण किया गया।
इस रैली में कानाराम भारद्वाज, छगनलाल खटीक, कपिल मूदगल, छोटूसिंह, गजाराम, मेन्द्र हुसेन, कानारम माली, सुरेश कुमार मीणा रोवर लीडर राजकीय महाविद्यालय जालोर, श्रीमती रजिया बेगम, श्रीमती शबाना गाइडर रैली में सहयोग प्रदान किया।
रैली में सम्मिलित हुए सभी स्काउट गाइड रोवर रेंजर, स्काउटर गाइडर एवं पदाधिकारियों को स्काउट गाइड जिला मुख्यालय द्वारा टी-शर्ट वितरण की गई।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने