न्यूज रणजीत जीनगर
जालोर- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय, जालोर के तत्वावधान में 5 दिवसीय जिला स्तरीय अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर स्काउट गाइड जिला मुख्यालय पर आयोजित किया गया। जिसका शनिवार को संतोष कुमार दवे पूर्व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जालोर के मुख्य अतिथि में समापन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि संतोष कुमार दवे ने कहा की अब जिले में स्काउट गाइड की गतिविधियों लगातार आयोजित हो रही है। जिससे अधिक से अधिक छात्र / छात्राओं को स्काउट गाइड गतिविधियों में सम्मिलित होने का सुअवसर मिल रहा है। उन्होंने कहा इस अवसर पर मुझे बुलाकर जो स्वागत व सम्मान दिया है। मैं सी.ओ. स्काउट जालोर का आभारी हूँ। और मेरे लाईक कोई सेवा या कार्य हो मुझे अवश्य याद करे।
प्रारम्भ में मुख्य अतिथि का स्काउट संगठन का स्कार्फ पहनाकर एवं साफा,
स्मृति चिन्ह से स्वागत किया गया। शिविर का प्रतिवेदन एवं स्काउट गाइड व नेशनल ग्रीन
कोर इको क्लब की गतिविधियों से अवगत कराते हुए कहा कि राज्य मुख्यालय जयपुर के
• निर्देशानुसार जिले के अन्य विद्यालयों में स्वच्छता कार्यक्रम जल संरक्षण, पक्षियों के लिए चुगा
पात्र व परिण्डा बाघना, स्काउट गाइड अपने विद्यालयों में प्रारम्भ करे।
इस प्रशिक्षण शिविर में जिले के विभिन्न विद्यालयों से 70 स्काउट गाइड ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है। जिला मुख्यालय की ओर से सभी स्काउट गाइड को निःशुल्क पौशाक, भोजन व्यवस्था की गई और यात्रा व्यय भी शिविर में दिया गया।
इस शिविर में कानाराम भारद्वाज शान्ति बाल निकेतन मा.वि. रामदेव कॉलोनी के संचालक, सुबोध विद्या मन्दिर उ.मा.वि जालोर के कैलाश कुमार, छोटूसिंह स्काउटर रा.उ.प्रा. वि भुरा की ढाणी सांचौर, गजाराम स्काउटर स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल वालेरा सायला. मेन्दू हुसेन स्काउटर सेवानिवृत श्रीमती रजि बेगम गाइडर सेवानिवृत स्काउट गाइड को शिविर में प्रशिक्षण दिया।
इस अवसर पर छगनलाल खटीक स्काउटर रा.प्रा.वि. डिगीयाली सायला कपिल
मूदगल स्काउटर रा.उ.मा.वि. रणछोड नगर लेटा उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know