उतरौला//
ग्रीष्म ऋतु की आमद के साथ ही क्षेत्र के विभिन्न गांवों,कस्बों मे जल निगम विभाग द्वारा काफी अरसा पूर्व लगाये गये अधिकांश इंडिया मार्का हैंड पंपों ने पानी देने से अपना मुंह मोड़ लिया है।
ग्रीष्म ऋतु की आमद के साथ ही क्षेत्र के विभिन्न गांवों,कस्बों मे जल निगम विभाग द्वारा काफी अरसा पूर्व लगाये गये अधिकांश इंडिया मार्का हैंड पंपों ने पानी देने से अपना मुंह मोड़ लिया है।
नगर सहित ग्रामीण अंचलो के महुवा बाजार,हाशिमपारा,दिलावलपुर,बदलपुर,जाफराबाद,हुसेनाबाद,महदेइया,चमरूपुर ,पकड़ी बाजार,गरीब नगर,हबीबपुर,रेहरामाफी,बेथुइया समेत दर्जनों गांवो में लगे अनेक इंडिया मार्का हैंडपंप रिबोर की बांट जोह रहे हैं तो वहीं तमाम हैंडपंपों ने पानी देने से अपना मुंह मोड़ लिया है जिससे ग्रामीणों के साथसाथ राहगीरों के सामने पेयजल का संकट गहराता जा रहा है।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know