पन्ना पुलिस ने प्रारंभ किया महिलाओ के प्रति जागरुकता रथ
सौम्या मिश्रा एवं रक्षित निरीक्षक श्रीमति देविका सिंह बघेल ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ
08 मार्च 2022 को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना के निर्देशानुसार महिलाओ के अधिकारो के प्रति आम जनता को जागरुक करने, लैगिंग समानता की भावना को बढ़ावा देने, महिलाओ के प्रति भेदभाव को कम करने, समाज में महिलाओ के प्रगतिशील विचारो का सम्मान करने, महिलाओ के प्रति होने वाले अपराधो मे कमी लाने, महिलाओ एवं बालिकाओ के प्रति समाज में सम्मान को बढ़वा देने आदि के उद्देश्य से वर्ष 2022 के अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की थीम “जेंडर इक्वेलिटी टू डे फॉर सस्टेनेबल टूमारो” के अनुसार यह जागरुकता रथ कार्य करेगा । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक पन्ना, जिला कलेक्टर पन्ना, एस0डी0एम0 पन्ना, प्रभारी थाना कोतवाली, प्रभारी महिला थाना सहित अनेक अधिकारी/कर्मचारी, गणमान्य नागरिक अस्पताल चौक पर मौजूद रहे। इस दौरान सभी अधिकारियों ने स्थानीय नागरिकों से महिलाओं में सुरक्षा की भावना बढाने की भी अपील की।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know