हिन्दीसंवाद के लिए संतोष अग्निहोत्री की रिपोर्ट
*अंन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पन्ना पुलिस ने प्रत्येक थाना स्तर पर आयोजित किया सायबर अपराधो के प्रति जागरुकता कार्यक्रम*
*प्रत्येक थाना क्षेत्र के एक गांव मे महिलाओ से संवाद करने के लिये लगाये गये चौपाल*
08 मार्च 2022 को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पुलिस मुख्यालय के सायबर हैडक्वाटर के दिशा निर्देशो के अनुसार पन्ना जिले मे प्रत्येक थाना स्तर पर महिलाओ को विभिन्न प्रकार के सायबर फ्रॉड, पे0टी0एम0 ठगी, इलैक्ट्रानिक डिवाइस से इसकी सुरक्षा, इलैक्ट्रानिक ट्रांजेक्शन, इलैक्ट्रानिक इन्फॉर्मेशन की सुरक्षा आदि से संबंधित जानकारी प्रदान की तथा इस कार्य मे पन्ना जिले की पुलिस सायबर सेल टीम द्वारा भी शिक्षण संस्थाओं मे जाकर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना के निर्देशन मे सायबर अपराधो से बचने के लिये 1000 पंपलेट्स छपवा कर स्थानीय नागरिकों को वितरित किये जिसके माध्यम से सायबर अपराधो से बचाव के तरीके आम नागरिको को अवगत कराये गये इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया पर भी सायबर जागरुकता के संबंध मे भी विभिन्न प्रकार की गाईड लाईन एवं पंपलेट्स में सीरीज जारी की गयी ।
पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन में प्रत्येक थाना क्षेत्र के एक गॉव को चिन्हित कर पुलिस अधिकारियो के द्वारा महिलाओं को विभिन्न प्रकार के कानूनो, शासन की गाइड लाईन, शासन की योजनाओ से अवगत कराया, महिला हेल्प लाईन, चाईल्ड हेल्प लाईल, महिला थाना और महिला अधिकारियो के फोंन नम्बर साझा किये तथा घरेलू हिंसा से महिलाओ की सुरक्षा करने, दहेज प्रताड़ना से महिलाओं की सुरक्षा करना, बाल विवाह रोकने, नाबालिग बालिकाओ के विरुद्ध होने वाले अपराधो को कम करने आदि विषयों पर ग्रामीण नागरिको, महिलाओं एवं बालिकाओ से चर्चा की गयी । स्थानीय ग्रामीण नागरिको ने पुलिस कर्मचारियों के इस पहल और ग्रामीण नागरिको से संवाद की सराहना की ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know