न्यूज रणजीत जीनगर
सिरोही:- यह पंक्तियां चरितार्थ होती है एक ऐसी महिला पर जो बरसों पहले पति के अत्याचारों से जुल्मों सितम से तंग आकर अपने गर्भ में पल रही बिटिया की जिंदगी की खातिर सिंगल पेरेंट्स बन गई
लायंस क्लब जोधपुर मातृशक्ति एवं मातृशक्ति संस्थान के अध्यक्ष कुसुमलता परिहार ने बताया कि आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हमारे संस्थान द्वारा एक ऐसी सशक्त महिला *सिंगल वुमन नारी शक्ति अवार्ड* सम्मान से सम्मानित किया वो है *सशक्त महिला वीना बलवानी D/o श्री भगवानदास बलवानी प्रशासनिक अधिकारी दि न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड जोधपुर* को माला पहनाकर ग्रेजुएट कैप लगा कर शॉल ओढ़ाकर मोमेंटो देकर प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित करके हम गौरवान्वित महसूस करते हैं वीना जी ने बताया कि 1995 में पति ने घर से बाहर निकाल दिया पहने हुए कपड़ों के अलावा मेरे पास कुछ भी नहीं था ऐसे समय में माता पिता को भाई ने मेरा साथ दिया 1998 में तलाक हो गया मैंने अपना स्त्रीधन भी सब छोड़ दिया किसी तरह गर्भ में पल रही बिटिया को बचाना था
बेटी को भी अच्छा पढ़ाया लिखाया व भी सर्विस कर रही है आज मां बेटी दोनों बहुत खुश हैं वर्तमान में प्रशासनिक अधिकारी पद पर कार्यरत हूं 2 साल के बाद में रिटायरमेंट है
संस्था उपाध्यक्ष अनीता गहलोत ने कहा की ऐसी महिला से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए मुश्किल से मुश्किल परिस्थितियों में हिम्मत नहीं हारना चाहिए और अपने बलबूते पर समाज में अपना वर्चस्व कायम रखना चाहिए
सह सचिव संतोष चौधरी ने सभी का आभार जताया कार्यक्रम में मौजूद अध्यक्ष कुसुम लता परिहार, उपाध्यक्ष अनीता गहलोत, सह सचिव संतोष चौधरी,माता जी उषा बलवानी, सुम्मी बलवानी जुगल किशोर जगानी, मनीष सोनी, अशोक कुमार तेजी, धर्मपाल चौधरी, शशांक शर्मा, हितेश वगोरिया, अरविंद देवड़ा, कपिल चौहान, विनोद इत्यादि
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know