*भाजपा की यशस्वी नेत्री अमिता बागरी द्वारा करवाया जा रहा क्रिकेट टूनामेंट*
*पंडित दीनदयाल क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफइनल मैच मे गुनौर टीम पहुंची फाइनल मैच मे*
अमानगंज:गुनौर विधानसभा के अमानगंज राजा अमानसिंह स्टेडियम मैं गुनौर विधानसभा की यशस्वी समाज सेविका भाजपा नेत्री अमिता बागरी द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट करवाया जा रहा है क्रिकेट के खेल प्रेमियों को प्रोत्साहित कर रही हैं अमिता बागरी दिनांक 19 फरवरी दिन शनिवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा द्वारा पंडित दीनदयाल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया था जिसमें खिलाड़ी इस प्रतियोगिता टूर्नामेंट में शामिल होकर अपनी प्रतिभा दिखा रहे गौरतलब है कि लगातार अमिता बागरी द्वारा गुनौर विधानसभा मुख्यालय सहित क्षेत्र मे लगातार क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है इस वर्ष अमानगंज मुख्यालय में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है आज के दूसरे सेमीफइनल मैच के मुख्य अतिथि श्याम सुंदर तिवारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमानगंज ,सौरभ श्रीवास्तव मंडल अध्यक्ष अमानगंज रहे जिन्होंने दीप प्रज्वलित कर व दोनों टीमो से परिचय लेकर आज के मैच का शुभारंभ किया मुख्य अतिथि का डॉ सौरभ श्रीवास्तव मंडल अध्यक्ष अमानगंज ने पुरुस्कार दे कर सम्मानित किया इस दौरान आयोजिका अमिता बागरी भी मौजूद रही आज का बड़ा दूसरा सेमीफइनल मैच गुनौर व बांदा के बीच खेला गया जिसमे गुनौर टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया शानदार पारी खेला कर गुनौर टीम ने 139 रन बनाये,वही शानदार जबाबी पारी खेलने उतरी बांदा टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 123 रन बना कर आल आउट हो गई आज के मैच मे गुनौर टीम ने विजय प्राप्त की और अगले फाइनल मैच में जगह बनाई आज का मैन ऑफ द मैच मुख्य अतिथि एवं आयोजिका अमिता बागरी द्वारा गोलू को दिया गया
इस दौरान क्रिकेट टूर्नामेंट की आयोजिका भाजपा नेत्री अमिता बागरी, अमित जैन,एवं लकी राजा, आशु देव, सुजय, भोले, पिट्टू, योगेंद्र, लकी सेगर, मोनू, अमन, सोनू, कौशल, अजय सिंह, ललन तिवारी,राजदीप सहित समस्त क्रिकेट टूर्नामेंट कमेटी के लोग शामिल रहे
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know