*लखीमपुर केंद्रीय उपभोक्ता भंडार सभागार मे हुआ बिक्री केंद्र प्रभारीयों का प्रशिक्षण कार्यक्रम*
आपको बताते चलें कि लखीमपुर खीरी में आज दिनांक 9 मार्च 2022 को लखीमपुर केंद्रीय उपभोक्ता भंडार सभागार में नकद बिक्री केंद्र प्रभारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में इफको राज्य कार्यालय, लखनऊ से आए वरिष्ठ अधिकारी एस के वर्मा ने इफको के नवनिर्मित उत्पाद नैनो यूरिया के बारे में बताते हुए कहा नैनो यूरिया विश्व की पहली नैनो तकनीक से बनाई जाने वाली यूरिया है जिसकी क्षमता एक बोरी यूरिया के बराबर है। नैनो यूरिया 4 ml प्रति लीटर की दर से किसी भी फसल में बुवाई के 35 से 40 दिन पर स्प्रे किया जा सकता है। एक बोतल नैनो यूरिया का मूल्य ₹240 है । नैनो यूरिया के लाभ बताते हुए उन्होंने कहा यह सस्ती ,अधिक कारगर और पर्यावरण अनुकूल है। नैनो यूरिया के प्रयोग से भारत सरकार की भारी अनुदान राशि की भी बचत होती है। नैनो यूरिया के साथ अन्य रसायन के प्रयोग और सावधानियों पर भी चर्चा हुई। इफको के मुख्य क्षेत्र प्रबंधक लखीमपुर एस सी मिश्रा ने जैव उर्वरक के प्रयोग की विधि और परंपरागत एवम नवीनतम कृषि पद्धति से खेती में लाभ पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि किस तरीके से रासायनिक उर्वरक हमारे स्वास्थ्य तथा मिट्टी के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है इसलिए रासायनिक उर्वरक पर निर्भरता कम करने पर भी जो दिया। क्षेत्र अधिकारी लखीमपुर श्री गुंजन ने पौधों के लिए जरूरी पोषक तत्व तथा पोषक उपयोग क्षमता को बढ़ाने वाले जल विलय उर्वरक ,नैनो यूरिया और सागरिका पर अपने विचार साझा किए। इफको के भविष्य के उत्पाद नैनो डीएपी तथा पोली 4( कैलशियम, मैग्निशियम ,सल्फर ,पोटेशियम चारों पोषक तत्व मौजूद होते हैं) के प्रदर्शन किसानों के बीच कराने के लिए विक्रेताओं को प्रोत्साहित किया । इस दौरान लखीमपुर जनपद के एग्री जंक्शन ,एफपीओ तथा उपभोक्ता भंडार के खाद विक्रेता मौजूद रहे। कार्यक्रम में केंद्रीय उपभोक्ता से अभिषेक शुक्ला इफको एमसी से नितेश कुमार और SFA निर्देश कुमार भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में नैनो यूरिया के प्रचार और प्रोत्साहन के लिए स्प्रेयर मशीन तथा विक्रेता पुस्तिका भी बांटी गई।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know