दिनांक 11 मार्च 2022 को काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर, भदोही के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं ने प्रातः झाड़ू लगाकर कृषि भवन परिसर को साफ सुथरा किया तत्पश्चात डॉ विनय मिश्र के निर्देशन में सभी छात्रों ने योगाभ्यास किया। योग अभ्यास के पश्चात सभी छात्र छात्राओं ने पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली। यह रैली डायट, नागमन एवं नवोदय विद्यालय होते हुए निकली। मलिन बस्ती की साफ-सफाई भी रैली के दौरान की गई। रैली के अंतर्गत "पर्यावरण की रक्षा, दुनिया की सुरक्षा", "प्रकृति का ना करें हरण, आओ बचाए पर्यावरण", "पर्यावरण बचे, तो प्राण बचे" आदि नारे लगाते हुए संपूर्ण ग्राम का भ्रमण किया। वापस आकर भोजन व थोड़ी देर विश्राम करने के पश्चात "तनाव एवं प्रबंधन विषय पर बौद्धिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। आज के विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष भाजपा विनय श्रीवास्तव जी थे, जिन्होंने राष्ट्रवाद और हिंदुत्व पर अपने विचार रखे। उन्होंने बताया कि युवावस्था में असीमित ऊर्जा, क्षमता और आत्मबल होता है, इनमें अपने समाज को आगे ले जाने की क्षमता होती है । उन्होंने कहा कि "जिस ओर जवानी चलती है, उस ओर जमाना चलता है। " इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं में एक नवीन ऊर्जा का संचार किया । आज के हमारे दूसरे वक्ता काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर भदोही के मनोविज्ञान विभाग के डॉ0 विपुल कुमार थे जिन्होंने बताया कि व्यक्ति या तो समस्या का सामना करता है या फिर समस्या से बचने की कोशिश करता है। तनाव कई प्रकार का होता है, तनाव सुख में भी होता है और दुख में भी । हमें अपना जीवन मध्यमवर्गीय रखना चाहिए तभी हम संतुलित जीवन जी पाएंगे। डॉp कामनी वर्मा ने बताया वर्तमान में व्यक्ति में बढ़ते तनाव का मुख्य कारण लोगों में बढ़ती महत्वकांक्षी, लोभ और एकांकी परिवार है। इनसे निजात पाने के लिए हमें अपनी पुरानी संस्कृति की ओर चलना पड़ेगा। वहीं एन0एन0एस0 कार्यक्रम प्रभारी डॉ0 मोनिका सरोज ने बताया कि अगर तनाव लंबे वक्त तक रहे तो यह हमारे इम्यून सिस्टम और ह्रदय को नुकसान पहुंचा सकता है, इसके अलावा बाहरी बीमारियों से निपटने की हमारी शारीरिक और मानसिक क्षमता भी तनाव प्रभावित करता है। कार्यक्रम का संचालन एन0एन0एस0 कार्यक्रम प्रभारी डॉ0 विनय मिश्र द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम प्रभारी डॉ0 संतोष कुमार आर्य ने किया। शिविर मे महाविद्यालय के मुखिया डॉ0 प्रदीप नारायण डोंगर, डॉ0 रमेश यादव, डॉ0 सुरेन्द्र कुमार यादव, डॉ0 अरुण कुशवाहा तथा बड़ी संख्या में महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक भी उपस्थित रहे।
स्वयं सेविकाओं ने प्रातः झाड़ू लगाकर कृषि भवन परिसर को साफ सुथरा किया
Hindi Samvad News
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know