अजाक्स कर्मचारी संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन
मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन।प्रांतीय आवाहन पर कार्यक्रम अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ एवं
युवा संगठन नाजी द्वारा जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन
किया एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया ज्ञापन में मांग की गई है कि
अनुसूचित जाति जनजाति के कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण दिया जाए
अनुसूचित जाति जनजाति के रिक्त पड़े पदों पर बैकलॉग भर्ती की जाए , आउट
सोर्स के माध्यम से कर्मचारियों की भर्ती पर रोक लगाई जाए , पी एस सी पास
अतिथी विद्मानो को नियीमत किया जाए, पुरानी पेषन लागू कि जाए , इन
विभिन्न मांगों को लेकर संगठन के पूर्व जिला अध्यक्ष रामप्यारे प्रजापति
जी के मार्गदर्शन जिला अध्यक्ष राम प्रताप प्रजापति एवं कार्यवाह जिला
अध्यक्ष यषंवत सिहं के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में मुख्य रूप
से अपाक्स संघ अध्यक्ष कृष्ण पाल यादव ,सहदेव प्रजापति, हेमंत अहिरवार
जगदीश बाल्मिक, डॉ अरविंद मंडेलिया , नाजी युवा संगठन के प्रांतीय
महासचिव युवा नेता जीतेंद्र सिंह जाटव ,विष्णु लोधी विनोद मोर, फुंदी लाल
अहिरवार, रामेश्वर कुशवाहा रामनिवास बर्मा, सहदेव प्रजापति आर के रवी ,
हरी राम प्रजापति , सतीस कोरी , रामबहादूर कोंदर ,लक्षमी धुर्वे , षिवचरण
कोरी , रतन लाल चौधरी , श्याम लाल चौधरी , चन्द्र पाल भारतीय , गोरे लाल
चौधरी , आर बी अहिरवार, श्रीराम अहिरवार, रामनिवास वर्मा, राम अवतार
वर्मा, जगदीश अहिरवार धर्मेंद्र प्रजापति, काफी संख्या में युवा कर्मचारी
सम्मिलित हुए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know