सातवें और अंतिम चरण में वाराणसी की 8 समेत पूर्वांचल की 54 सीटों पर शाम पांच बजे तक 54.18% मतदान हुआ। इसमें वाराणसी में शाम पांच बजे तक 52.79 फिसदी मतदान हुआ है। शिवपुर में सबसे ज्यादा 55.7 तो सबसे कम कैंट में 48.5 फिसदी वोटिंग हुई है। वहीं दूसरे जिलों की बात करें तो चंदौली में सबसे ज्यादा 59.59% मतदान हुआ। शहर उत्तरी के बूथ सेंट मेरिज स्कूल पर भाजपा कार्यकर्ता द्वारा पार्टी का झंडा लगाया गया। सपा कार्यकर्ताओं ने विरोध किया तो कहासुनी शुरू हो गई। सूचना पर चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे लाठी पटक कर मामला शांत कराया। वहीं हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी पार्टी का झंडा बूथ से 200 मीटर की दूरी पर ही लगाया जा सकता है।सरकारी अभिलेखों में मृत संतोष सिंह ने मतदान किया। वह चौबेपुर क्षेत्र के छितौनी गांव के रहने वाले हैं। संतोष मूरत सिंह सरकारी कागजों में मृत है। इधर, सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि गुजरात पुलिस की ड्यूटी वाराणसी में निर्वाचन में लगाई गई है। डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने सोशल मीडिया के दावे को खारिज करते हुए लोगों से अफवाह न फैलाने की अपील की है।
शाम पांच बजे तक 52.79% मतदान, वाराणसी में वही चंदौली में सबसे ज्यादा वोटिंग
pramod sharma
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know