औरैया // दिबियापुर फफूंद दिबियापुर मार्ग पर अनियंत्रित होकर एक ट्रैक्टर सड़क किनारे नाले में गिर गया चालक और मजदूर ट्रैक्टर के नीचे दब गए स्थानीय लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला अस्पताल में डाक्टरों ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया रविवार दोपहर फफूंद से एक ट्रैक्टर ईंटें लादकर दिबियापुर गया था ट्रैक्टर गोपाल शर्मा चला रहा था, जबकि उसमें मजदूर सम्मी (39) निवासी गदनपुर फफूंद भी था दोपहर तीन बजे ईंट उतारकर दोनों वापस फफूंद लौट रहे थे बैसुंधरा से आगे एक वाहन को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित हो गया ट्रैक्टर चालक से ट्रैक्टर संभला नहीं और वह सड़क किनारे बने नाले में जाकर गिर गया आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद चालक और मजदूर दोनों को बाहर निकाला और घायलों को दिबियापुर सीएचसी में भर्ती कराया जहां सम्मी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि गोपाल को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। उपनिरीक्षक नीरज शर्मा ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मृतक की जेब में गेल पाता प्लांट में काम करने वाली एक निजी कंपनी का गेट पास एवं पीएफ का कार्ड मिला है बताते हैं कि मृतक पाता प्लांट में काम करने वाली एक निजी कंपनी में सफाई कर्मी का काम करता था रविवार को अवकाश होने के कारण वह ट्रैक्टर पर ईंटों की लेवरी करने के लिए गया था।
औरैया :- अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर सड़क किनारे बने नाले में गिरा 39 वर्षीय मजदूर की मौत।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know